Thave Mandir: थावे मंदिर चोरी मामले में हुआ एनकाउंटर, पैर में गोली लगते आरोपी ने उगल दिए सारे राज

On: Saturday, December 27, 2025 12:58 PM
Thave Mandir

Thave Mandir: बिहार के गोपालगंज के लोकप्रिय सिद्धपीठ थावे दुर्गा मंदिर में हुए चोरी के बाद यह मामला काफी चर्चा में चल रहा है, जिसे लेकर एसआईटी की टीम ने गाजीपुर से दीपक राय को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, लेकिन उसके बाद इस पूरे चोरी का खुलासा हो गया. इस घटना में शामिल एक और आरोपी इजमामुल आलम को जब देर रात पुलिस की टीम पकड़ने गई तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी.

जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे सदर अस्पताल भर्ती कराया गया इसी आरोपी के पास मंदिर से चोरी किए गए मुकुट का कुछ हिस्सा बरामद हुआ है, जहां इस आरोपी की गिरफ्तारी के बाद यह माना जा रहा है कि सभी आरोपी धीरे-धीरे सामने आएंगे.

Thave Mandir: आरोपी ने उगली सारी सच्चाई

यह पूरा मामला 17 दिसंबर का है जब थावे मंदिर में चोरी हुई थी, जिसके बाद दीपक राय को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसके बाद से ही कई जगह पर पुलिस छापेमारी कर रही है. रिखई टोला के नजदीक जब पुलिस को आरोपी के आने की जानकारी मिली तो पुलिस की टीम वहां मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी.

जवाबी कार्रवाई के दौरान उसके दाहिने पैर में गोली लग गई. इजमामूल आलम ने इस चोरी की वारदात से जुड़े बाकी अन्य लोगों और गहने की जानकारी दी है, जिनकी गिरफ्तारी बहुत जल्द ही होने वाली है.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लिया गया एक्शन

आपको बता दें कि पुलिस ने यह जो कार्रवाई की है, वो घटना की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुआ है जिसके माध्यम से पुलिस आरोपियों तक पहुंची है. 17 दिसंबर की रात थावे दुर्गा मंदिर में गैस कटर की मदद से मंदिर के मुख्य पट और गर्भ गृह का ताला काट कर लाँकर को उठाकर वहां से चोर फरार हो गए थे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ जिसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने अब धीरे-धीरे आरोपियों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है.

Read Also: Lalu- Rabri New Bungalow: बेउर जेल से भी ऊंची है लालू- राबड़ी की नई हवेली, सिक्योरिटी की नो एंट्री

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment