Ara Chhapra Four Lane Accident: आरा-छपरा फोरलेन पर शुक्रवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में 18 वर्षीय ट्रक खलासी की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर और जमालपुर बाजार के बीच मोढ़ई टोला के पास हुआ, जब बालू लदे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। मृतक की पहचान पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्तफापुर गांव निवासी विशाल कुमार के रूप में हुई है।
ओवरटेक के चक्कर में गई जान
परिजनों के अनुसार, विशाल कुमार कोईलवर स्थित सोन नदी बालू घाट से बालू लोड कर ट्रक से सीतामढ़ी की ओर जा रहा था। रास्ते में राजापुर और जमालपुर बाजार के बीच मोढ़ई टोला के पास ओवरटेक करने की कोशिश में उनके ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर (Ara Chhapra Four Lane Accident) इतनी भीषण थी कि ट्रक के खलासी विशाल की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद चालक फरार, परिजनों में मचा कोहराम
हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पीछे से आ रहे अन्य ट्रक चालकों ने विशाल के परिजनों को फोन कर घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही विशाल के परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद कोईलवर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा।
विशाल कुमार अपने परिवार में तीसरे स्थान पर था। उनके परिवार में माँ प्रतिमा देवी, दो बहनें तनु देवी और अंजली कुमारी, तथा एक छोटा भाई नितिन कुमार हैं। इस हादसे के बाद परिवार में मातम का माहौल है। माँ प्रतिमा देवी और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरा गांव शोक में डूब गया है।
सड़क सुरक्षा को लेकर फिर खड़े हुए सवाल
यह घटना (Ara Chhapra Four Lane Accident) एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि ओवरटेक करने में की गई लापरवाही और तेज रफ्तार वाहन किस तरह निर्दोष लोगों की जान ले रहे हैं। राजमार्गों पर तेज रफ्तार, थकान, और सुरक्षा नियमों की अनदेखी के चलते हर साल सैकड़ों हादसे होते हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासन को ऐसे संवेदनशील इलाकों में ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करवाना चाहिए।