Bapu Pariksha Parisar: देश का सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र बना बापू परीक्षा परिसर, एक साथ 21000 स्टूडेंट देंगे एग्जाम

On: Sunday, January 4, 2026 5:51 AM
Bapu Pariksha Parisar

Bapu Pariksha Parisar: बिहार की राजधानी पटना के कुम्हरार में स्थित बापू परीक्षा परिसर ने पूरे भारत में अब अपना परचम लहराया है, जो देश का सबसे बड़ा और आधुनिक परीक्षा केंद्र बन चुका है. यहां पर अब पूरे बिहार की ऑफलाइन और ऑनलाइन परीक्षाओं का संचालन होगा. बापू परीक्षा परिसर में ब्लॉक ए और ब्लॉक बी को हाइब्रिड रूप से तैयार किया गया है, जहां पहले 7500 से लेकर 8500 परीक्षार्थियों की क्षमता थी, जिसे बढ़ाकर अब 11000 कर दिया गया है. वही ब्लॉक सी में लगभग 3000 परीक्षार्थी एक साथ परीक्षा दे सकेंगे.

Bapu Pariksha Parisar: बापू परीक्षा केंद्र की बढी़ क्षमता

बापू परीक्षा परिसर देश का इकलौता ऐसा परीक्षा केंद्र होगा, जहां पर इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थी एक साथ परीक्षा दे सकेंगे. बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बापू परीक्षा परिसर को देश का सबसे बड़ा और मॉडर्न परीक्षा केंद्र बनाने के लिए तैयारी शुरू हो चुकी है जिसमें अब आधुनिक तकनीक, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर देखने को मिलेगा, जिससे परीक्षाएं पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष होगी.

बापू परीक्षा परिसर में यूपीएससी, बीएससी, आरआरबी, एनटीपीसी, एसटेट, सहित डाक विभाग और कई प्रमुख संस्थानों की परीक्षाओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चुका है.

पार्किंग और सुरक्षा को लेकर कडे़ इंतजाम

बापू परीक्षा परिसर में सुरक्षा और निगरानी की भी विशेष व्यवस्था है. पूरे परिसर में 944 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिसे कंट्रोल रूम से मॉनिटर किया जाएगा. साथ ही साथ जैमर, बैगेज स्कैनर, मेटल डिटेक्टर और डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर की सुविधा भी मौजूद है.

सबसे खास बात यह है कि यहां परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 24 एक्सीलेटर, 9 बड़े लिफ्ट, व्हील चेयर, हर मंजिल पर दिव्यांगों के लिए अलग वॉशरूम और आरो युक्त पानी की व्यवस्था है. पार्किंग को लेकर 60 एकड़ के बड़े क्षेत्र में मल्टी लेवल की योजना बनाई गई है जहां टू व्हीलर और फोर व्हीलर एक साथ पार्क हो सकेगी.

Read Also: Patna School Closed: पटना में 8 जनवरी तक आठवीं कक्षा के स्कूल बंद, कोहरे और शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment