Bihar Bridge Collapsed: बिहार में लगातार पुल गिरने पर 11 इंजीनियर सस्पेंड, नीतीश सरकार एक्शन में

On: Friday, July 5, 2024 7:43 PM
Bihar Bridge Collapsed

Bihar Bridge Collapsed: बिहार में इस वक्त देखा जाए तो लगातार पुल गिरने का सिलसिला थम नहीं रहा है, जिसे लेकर अब नितिश सरकार एक्शन में नजर आ रही है. अब इस संदर्भ में बहुत बड़ी कार्रवाई की गई है और 11 इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही साथ नीतीश कुमार की अगुवाई वाली राज्य सरकार ने नए पुल (Bihar Bridge Collapsed) के पुन निर्माण का भी आदेश दिया है.

आपको बता दे कि बिहार में 17 दिन के अंदर 12 पुल (Bihar Bridge Collapsed) गिर चुके हैं जिस वजह से सरकार कटघरे में खड़ी है और लोगों का आवा गमन बाधित हो रहा है, जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. देखा जाए तो लगातार एक के बाद एक पुल गिरने से कहीं ना कहीं सरकार की नाकामी साफ नजर आ रही है, जिससे यह पता चल रहा है कि पुल के निर्माण में किस तरह लापरवाही की गई है.

ठेकेदार पर भी होगी कार्रवाई

निरीक्षण टीमों की ओर से अंतिम रिपोर्ट देने के बाद ठेकेदार और सलाहकार पर अंतिम कार्रवाई की जाएगी. इस वक्त जो 15 इंजीनियर निलंबित किए गए हैं, उसमें से 11 जल संसाधन विभाग और चार ग्रामीण कार्य विभाग के हैं. साथ ही साथ दो अभियंताओं से स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसके अलावा डीपीआर तैयार करने वाली एजेंसी को भी ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है. आपको बता दे कि बीते दिनों कुल 9 पुलिया (Bihar Bridge Collapsed) ध्वस्त हुई हैं जिसमें से 6 पुलिया ऐसी हैं जो बहुत पुरानी हैं और तीन निर्माणाधीन है.

इस मामले पर गरमाई हुई है राजनीति

आपको बता दे की सिवान और सारण जिले में 6 पुल (Bihar Bridge Collapsed) कुछ घंटे के भीतर ही गिर गए थे जो गंगा और गंडक नदी को जोड़ो परियोजना के तहत सारी नदी पर बनाए गए थे, जिस वजह से आवा गमन काफी बाधित हो रहा है. इतना ही नहीं जो सर्वे किया जा रहा है वह 15 दिनों में समाप्त हो जाएगा. जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी. यह स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में और भी इंजीनियरों पर गाज गिर सकती है. वही इस वक्त लगातार पुल गिरने पर राजनीती गर्माई हुई है.

पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर बयान बाजी कर रहे हैं. नीतीश सरकार का कहना है कि गिर रहे पुलों के पीछे आरजेडी जिम्मेदार है क्योंकि महागठबंधन की सरकार के दौरान यह सब काम हुआ. वही तेजस्वी ने कहा कि जितने भी पुल गिरे हैं, उनके टेंडर और निर्माण से लेकर शिलान्यास और उद्घाटन को लेकर सार्वजनिक कर दिया जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment