Bihar Bridge Collapsed: बिहार में एक और और पुल हुआ धवस्त, 17 दिन में गिरा 12 पुल

Bihar Bridge Collapsed: बिहार में देखा जाए तो पुल गिरने का सिलसिला थम नहीं रहा है. बीते 17 दिनों में अभी तक बिहार में 12 पुल (Bihar Bridge Collapsed) गिर चुके हैं. ऐसे में अब लगातार प्रशासन कटघरे में खड़ा हो चुका है. लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर एक के बाद एक लगातार पुल क्यों गिर रहे हैं. 18 जून से बिहार में जो पुल गिरने का सिलसिला शुरू हुआ, वह अभी तक जारी है. सबसे पहले अररिया जिले में सिकटी प्रखंड में एक पुल गिरा था और केवल बिहार में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में ही देखा जाए तो इसी तरह का नजारा देखने को मिल रहा है जिस वजह से आवागमन लगातार बाधित है और लोग परेशान हैं.

ये हो सकते हैं पुल गिरने के कारण

पुल गिरने के पीछे कोई एक कारण नहीं हो सकता है. डिजाइन, पुल बनाने में इस्तेमाल हुआ खराब सामान, लापरवाही और कई ऐसे कारण शामिल है जिस वजह से एक पुल ध्वस्त होता है. कई बार प्राकृतिक आपदाओं की वजह से भी इस तरह की घटना होती है. आपको बता दे कि इसे लेकर नीतीश कुमार काफी एक्शन में नजर आ रहे हैं और अब उन्होंने दो हफ्ते के अंदर बिहार के सभी निर्माणाधीन और पुराने पुलों की रिपोर्ट मांगी है. बुधवार 3 जुलाई को केवल एक ही दिन में बिहार में पांच पुल (Bihar Bridge Collapsed) धराशाई हो गए जहां अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया है. याचिका के अनुसार ऐसी घटनाएं पुलों के बुनियादी ढांचे की सुरक्षा और विश्वसनीयता के बारे में चिंता पैदा कर रही है.

पक्ष- विपक्ष में मचा घमासान

आपको बता दे कि अब इसे लेकर पक्ष विपक्ष में घमासान मचा हुआ है. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इसे लेकर जदयू की सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि डबल इंजन की सरकार का खेल गजब है. एक इंजन भ्रष्टाचार में लगा हुआ है एक इंजन अपराध में लगा हुआ है. वहीं उन्होंने बताया है कि जो पुल (Bihar Bridge Collapsed) गिर रहे हैं, वह जनता दल यूनाइटेड के शासन का है. उन्होंने जब विभाग को संभाला तो 6 से 8 महीने तो विभाग में पैसा लाने में लगा. 18 महीने के कार्यकाल में हम लोगों ने तो पुल की स्वीकृति ही दी थी.

Leave a Comment

सेहत से जुड़े सीक्रेट्स जो डॉक्टर नहीं बताते जीवन आसान बनाने के सुपर सीक्रेट्स! बाइक और कार के पीछे क्यों भागते हैं कुत्ते बिहार का पारंपरिक त्योहार- सतुआनी पर्व पटना के प्रमुख बाजार जहां आपको ज़रूर शॉपिंग करनी चाहिए बिहार की सांस्कृतिक धरोहर