Bihar Chunav Counting: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है 14 नवंबर को रिजल्ट का बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. आपको बता दें कि पटना से बोरिंग रोड स्थित एएन कॉलेज में पहले चरण की मतगणना होगी, जो सुबह 8:00 बजे से ही शुरू हो जाएगी. इसे लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. साथ ही साथ पूरे इलाके में ट्रैफिक प्लान को लेकर भी बदलाव किया गया है. जब तक मतगणना खत्म नहीं होती तब तक यह नियम लागू रहेगा. अगर आप शुक्रवार को कहीं बाहर जाने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार ट्रैफिक रूट जरूर देख ले.
Bihar Chunav Counting: मतगणना को लेकर अलर्ट प्रशासन
सामान्य वाहन को बोरिंग रोड और उसके आसपास के इलाकों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी. केवल एंबुलेंस, शव वाहन और मतगणना से जुड़े वाहनों के लिए छूट दी गई है. काउंटिंग के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो, इसे लेकर एएन कॉलेज परिसर और आसपास के इलाके को पूरी तरह से सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है. कॉलेज के चारों ओर पुलिस बल तैनात है.
परिसर में प्रवेश करने वाला हर व्यक्ति जांच के घेरे में होगा. आपको बता दें कि कॉलेज में सुबह 8:00 बजे से जो काउंटिंग शुरू होगी, उसमें 14 विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती होगी. इस दौरान मीडिया कवरेज और वाहन पार्किंग के लिए अलग-अलग रास्ते तय किए गए हैं.
प्रशासन ने जारी किया रूट चार्ट
बिहार विधानसभा चुनाव के काउंटिंग के दिन बोरिंग रोड पर राजापुर पुल से लेकर हड़ताली मोड तक किसी भी तरह के व्यावसायिक वाहन नहीं चलेंगे. बोरिंग रोड चौराहे से एएन कॉलेज तक और पानी टंकी मोड़ से कॉलेज की ओर जाने वाला रास्ता भी आम लोगों के लिए बंद रहेगा. सुबह 5:00 बजे से लेकर मतगणना पूरी होने तक यह नियम प्रभावी रहेगी.
आम लोगों से प्रशासन ने अपील की है कि शुक्रवार को बोरिंग रोड जाने से बचे और वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें. इसके लिए आप सहदेव महतो मार्ग, मोहिनी मोड, तपस्या मोड और अटल पथ का इस्तेमाल कर सकते हैं. जो मतगणना एजेंट होंगे उनके गाड़ियों को बेली रोड से हड़ताली चौक होते हुए अटल पार्क तक जाने की अनुमति दी गई है. उन्हें एएन कॉलेज के पीछे एक लाइन में वाहन पार्क करने की व्यवस्था दी गई है.
वही मीडिया कर्मियों को पैदल कॉलेज परिसर में प्रवेश करना होगा. उनके लिए कॉलेज के बाहर सड़क के किनारे पार्किंग की व्यवस्था की गई है. पाटलिपुत्र या कुर्जी से आने वाले लोग अपनी गाड़ी पानी टंकी मोड तक ही ला सकेंगे. वहां से उन्हें पैदल कॉलेज तक का सफर तय करना होगा.
Read Also: Bihar Chunav: ‘टाइगर अभी जिंदा है’, चुनाव के नतीजे से पहले ही JDU दफ्तर के बाहर लगे ये अतरंगी पोस्टर








