Bihar Chunav Counting: एनडीए की आंधी में उड़े लालू के दोनों लाल, हजारों वोटो से चल रहे पीछे

On: Friday, November 14, 2025 11:48 AM
Bihar Chunav Counting

Bihar Chunav Counting: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गिनती शुरू हो चुकी है, जहां अब तक के रुझानों में एनडीए आगे चल रहा है. सबसे हैरानी के बात तो यह है कि लालू यादव के दोनों बेटे इस वक्त शुरुआती रुझानों में पीछे नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि महा गठबंधन के सीएम फेस राजद नेता तेजस्वी यादव राघोपुर से पीछे है, जहां से बीजेपी के सतीश यादव आगे हैं.

अभी तक तीन राउंड की गिनती हो चुकी है, जहां राघोपुर से तेजस्वी यादव 1273 वोट से पीछे चल रहे हैं. तीसरे राउंड के बाद तेजस्वी को 10957 वोट मिले हैं. वही सतीश कुमार को 12230 वोट अभी तक मिले हैं. वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो तेज प्रताप यादव महुआ सीट से 6000 वोटो से पीछे चल रहे हैं, जिन्हें अब तक 1000 वोट मिले हैं. इस सीट से लोक जनशक्ति (रामविलास) के संजय कुमार सिंह आगे चल रहे.

Bihar Chunav Counting: दोनों भाइयों में है कांटे की टक्कर

आपको बता दें कि इस बार तेजस्वी यादव और तेज प्रताप के बीच सीधी लड़ाई देखने को मिल रही है, जहां इस बार परिवार और पार्टी से अलग होकर तेज प्रताप ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाई है, जिसके टिकट पर वो चुनाव लड़ रहे हैं. तेजस्वी यादव राघोपुर सीट पर लगातार तीसरी जीत दर्ज करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर तेज प्रताप यादव महुआ सीट वापस लेने की कोशिश कर रहे हैं, जहां उन्होंने आखिरी बार 2015 में पहला चुनाव जीता था.

बदलने लगी बिहार की सियासी हवा

इस बार दो चरण में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव में बंपर वोटिंग हुई है और पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने बढ़ चढ़कर वोट किया है. 243 सीटों का भविष्य बस कुछ ही घंटे में तय होगा, जिसके लिए सभी सीटों पर गिनती शुरू हो गई है. जैसे-जैसे रुझान सामने आने लगे हैं वैसे-वैसे बिहार की सियासत अलग मोड़ लेती नजर आ रही है.

Read Also: Bihar Migrant Workers: हम ‘मजबूर’ हैं साहब… मतदान और छठ के बाद बिहार से फिर शुरू हुआ पलायन, रोजगार की तलाश में दिल्ली-अमृतसर के लिए निकले मजदूर

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment