Bihar Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर प्रचार थम चुका है, जहां 6 नवंबर को बिहार के 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. इस दौरान 1314 प्रत्याशियों की किस्मत जनता द्वारा तय की जाएगी, जिसे लेकर 45341 बूथ बनाए गए हैं. चुनाव आयोग पहले चरण के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो राष्ट्रीय जनता दल ने भी अब जीत के जश्न की तैयारी कर ली है.
राबड़ी आवास में राजद के लालटेन को खूब चमकाया जा रहा है. आवास के में गेट पर जो लालटेन लगा है, उसे हरे पेंट से बिल्कुल नया जैसा नया रूप दिया गया है. पार्टी को यह उम्मीद है कि 14 नवंबर को उनकी पार्टी इस बार चुनाव में जीत हासिल करेगी.
Bihar Chunav: बिहार में सीएम की कुर्सी को लेकर मचा घमासान
तेजस्वी यादव यह लगातार दावा कर रहे हैं कि इस बार महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है क्योंकि बिहार की जनता ने बदलाव करने का सोचा है. यही वजह है की राबड़ी आवास के मुख्य गेट पर लालटेन को हरे रंग से रंगने में पेंटर जुटे हुए हैं. अभी चुनाव होना बाकी है. उससे पहले ही लालू यादव से मिलने राबड़ी आवास पर उनके समर्थक पहुंचने लगे हैं.
इस बार देखा जाए तो बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. दोनों दल जनता को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक वादे कर चुके हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बिहार में 14 नवंबर को जनता ने किसे चुना है और बिहार में सीएम की कुर्सी पर कौन विराजमान होगा.








