Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच मिथिला की धरती से एक बड़ा विवाद सामने आया है। दरभंगा जिले के अलीनगर विधानसभा में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान एक बयान और एक कार्रवाई ने पूरे क्षेत्र की राजनीति में हलचल मचा दी है।
दरअसल, कार्यक्रम में मौजूद उत्तर प्रदेश के बलिया से भाजपा विधायक केतकी सिंह ने मिथिला की पहचान और परंपरा का प्रतीक ‘पाग’ मंच से फेंक दिया। उनके इस कदम से स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी फैल गई और कार्यक्रम स्थल पर हंगामा मच गया।
Bihar Election 2025: कार्यक्रम के दौरान क्या हुआ?
जानकारी के अनुसार, बुधवार को अलीनगर विधानसभा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में अतिथियों का पारंपरिक तरीके से ‘मिथिला पाग’ पहनाकर स्वागत किया जा रहा था। जब पाग केतकी सिंह को पहनाने की कोशिश की गई, तो उन्होंने पाग उठाकर पूछा “ये पाग क्या है?” मौजूद लोगों ने जवाब दिया “यह मिथिला का सम्मान है।” इस पर विधायक ने पाग को मंच से फेंकते हुए कहा “नहीं, ये मिथिला का सम्मान नहीं, मैथिली ठाकुर मिथिला का सम्मान हैं।”
बस फिर क्या था, मंच पर मौजूद नेताओं और नीचे बैठे दर्शकों में विरोध के स्वर गूंज उठे। कई लोगों ने इसे मिथिला की संस्कृति का “अपमान” बताया।
मिथिला की संस्कृति का प्रतीक है ‘पाग’
मिथिला क्षेत्र में ‘पाग’ को अस्मिता, सम्मान और गौरव का प्रतीक माना जाता है। किसी भी सम्मान समारोह या पारंपरिक आयोजन में पाग पहनाना आदर का चिह्न होता है। इस वजह से भाजपा विधायक का यह व्यवहार मिथिला के लोगों के लिए भावनात्मक रूप से आहत करने वाला साबित हुआ है।
जन सुराज प्रत्याशी ने जताई नाराजगी
दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार राकेश कुमार मिश्रा ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा “पाग केवल एक वस्त्र नहीं, यह मिथिला की अस्मिता और परंपरा का प्रतीक है। इसका अपमान पूरे मैथिल समाज का अपमान है।” उन्होंने भाजपा नेतृत्व से सार्वजनिक माफी की मांग करते हुए कहा कि पार्टी को मिथिला की संस्कृति के सम्मान में स्पष्ट रुख अपनाना चाहिए।
राजनीतिक विश्लेषकों की राय
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि चुनावी समय में ऐसा विवाद मिथिला क्षेत्र के वोट समीकरण को प्रभावित कर सकता है। दरभंगा और आसपास के इलाकों में मिथिला गौरव की भावना बेहद गहरी है, ऐसे में ‘पाग’ से जुड़ा विवाद एनडीए के लिए सियासी नुकसान साबित हो सकता है।
मैथिली ठाकुर को लेकर चर्चा तेज
भाजपा विधायक के बयान में भले ही लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर का उल्लेख “मिथिला का सम्मान” कहकर किया गया हो, लेकिन जिस तरह पाग को मंच से फेंका गया, उससे पूरे क्षेत्र में नाराजगी फैल गई। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी विधायक के व्यवहार पर सवाल उठाए हैं और ट्विटर (X) व फेसबुक पर #SaveMithilaCulture और #PaghApmaan जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे हैं।
Read Also: Beur Jail Raid: बेऊर जेल में सुबह-सुबह छापेमारी, मोबाइल और ईयरबड सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद








