Bihar Election 2025: हार के बाद PK का बड़ा ऐलान – वहीं करेंगे उपवास जहां से शुरू हुई थी बिहार बदलाव यात्रा

On: Tuesday, November 18, 2025 9:10 PM
Bihar Election 2025

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जन सुराज पार्टी को मिली मुश्किल हार के बाद प्रशांत किशोर (PK) ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने 20 नवंबर को पश्चिम चंपारण के भीतिहरवा आश्रम में एक दिन का मौन उपवास रखने की घोषणा की है। यही वह जगह है जहां से 2 अक्टूबर 2022 को उन्होंने बिहार बदलाव यात्रा की शुरुआत की थी। PK के इस ऐलान को राजनीतिक गलियारों में आत्ममंथन और जनता के प्रति जवाबदेही की नई पहल के रूप में देखा जा रहा है।

Bihar Election 2025: हार की पूरी जिम्मेदारी स्वीकार

पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रशांत किशोर ने साफ शब्दों में कहा कि जन सुराज की हार की पूरी जिम्मेदारी वह खुद लेते हैं। उन्होंने कहा “हम व्यवस्था परिवर्तन नहीं कर सके, हमारी सोच में कहीं न कहीं कमी रह गई। लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया।” PK ने अपनी नाकामियों को स्वीकार करते हुए कहा कि यह समय आत्मचिंतन का है और वह उन समर्थकों से क्षमा मांगते हैं, जिन्हें भरोसा था कि जन सुराज बेहतर प्रदर्शन करेगा।

“राजनीति छोड़कर नहीं जाऊंगा, अब दोगुनी मेहनत करूंगा”

PK ने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव में वोट न मिलना कोई अपराध नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने जाति और धर्म से हटकर मुद्दों की राजनीति करने का प्रयास किया, जो बिहार में अलग तरह की पहल थी। PK ने राजनीति छोड़ने की बात को खारिज करते हुए कहा “साढ़े तीन साल में जितनी मेहनत की, अब उससे दोगुनी करूंगा। बिहार छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा।” उन्होंने जातीय राजनीति करने वाले दलों को भी चेतावनी दी कि अब जनता उनसे ठोस काम का हिसाब मांगेगी।

NDA की बंपर जीत का कारण– सरकारी योजनाओं की घोषणाएं

प्रशांत किशोर ने बिहार में NDA की शानदार जीत को सरकारी योजनाओं के बड़े वादों से जोड़कर देखा। उनके अनुसार चुनाव से पहले महिलाओं को 10,000 रुपए देने का वादा NDA की जीत में बड़ी भूमिका निभाता है। राज्य सरकार ने करीब 40,000 करोड़ रुपये खर्च करने का आश्वासन दिया था। हर विधानसभा क्षेत्र में 60–62 हजार महिलाओं को यह संदेश पहुंचाया गया कि सरकार बनने पर आगे 2 लाख रुपये भी मिलेंगे। PK का आरोप है कि देश के इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने इतना बड़ा वित्तीय वादा चुनाव से पहले किया।

PK की मांग – सरकार 6 महीने में महिलाओं को दे 2 लाख रुपये

पीके ने कहा कि चुनाव से पहले जीविका दीदियों, आशा-ममता कार्यकर्ताओं के माध्यम से लगभग 29 हजार करोड़ रुपये का वितरण हुआ। अब PK ने सरकार से मांग की है “जिन डेढ़ करोड़ महिलाओं को 2 लाख रुपये देने का वादा किया गया है, उन्हें यह राशि 6 महीने के भीतर दी जानी चाहिए।” उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ, तो यह साफ हो जाएगा कि चुनाव से पहले दिया गया पैसा एक राजनीतिक चाल थी, न कि कोई वास्तविक योजना।

Read Also: Rohini Acharya ने जिस रमीज का लिया नाम उसकी कुंडली खंगाल रही यूपी पुलिस, डीजीपी ने क्रिमिनल हिस्ट्री की मांगी रिपोर्ट

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment