Bihar Fake IPS: बिहार में 2 लाख खर्च कर ये शख्स बना IPS ऑफिसर, इस तरह सामने आई सच्चाई

Bihar Fake IPS: जो भी लोग सिविल सर्विस की तैयारी करते हैं, वो समझ सकते हैं कि आईपीएस ऑफिसर बनना कितने गर्व की बात होती है और इसमें आपको कितनी सम्मान और जिम्मेदारियां मिलती है, लेकिन बिहार के जमुई जिले से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिसे जानने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे.

जमुई की सिकंदरा पुलिस ने एक ऐसे आईपीएस ऑफिसर (Bihar Fake IPS) को गिरफ्तार किया है, जो 2 लाख देकर आईपीएस बना था. जब तक यह व्यक्ति खुद को आईपीएस बता रहा था, तो लोगों को लगा कि यह सच में आईपीएस है लेकिन बाद में जब इसकी सच्चाई लोगों को पता चली तो आसपास के मौजूद लोग पूरी तरह से दंग रह गए.

ये है पूरा मामला

जमुई का जो मामला सामने आ रहा है, उसे लेकर यह कहा जा रहा है कि मिथिलेश कुमार से मनोज सिंह नाम के एक व्यक्ति ने वादा किया था कि उसे पुलिस में नौकरी दी जाएगी. इसके लिए उसने ₹200000 मांगे थे. मिथिलेश लखीसराय जिला के हलसी थाना क्षेत्र के गोवर्धन बीघा गांव का रहने वाला है. जैसे ही मिथलेश आईपीएस (Bihar Fake IPS) की वर्दी पहनकर घर से निकला. इस दौरान वह सिकंदरा चौक पर कुछ सामान लेने के लिए रुका जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए, पर कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्हें मिथिलेश को लेकर शक हुआ और लोगों ने पुलिस को बुला दिया.

पूछताछ में खुली पोल

जब असली पुलिस मौके पर पहुंची और मिथलेश से पूछताछ किया तो जो सच्चाई सामने आई, उसे जानकर हर किसी के होश उड़ गए. दरअसल मिथिलेश कुमार का जो हुलिया था, वह कुछ लोगों को बिल्कुल भी रास नहीं आया. मिथिलेश से बातचीत करने के दौरान जो बातें सामने आई है, वह बेहद गंभीर और चौंकाने वाली है.

जिस मनोज सिंह ने मिथिलेश को नौकरी दिलाने का वादा किया था, उसने उसके शरीर का नाप लिया और उसके दूसरे दिन बुलाकर उसे आईपीएस (Bihar Fake IPS) की वर्दी, आईपीएस का बैच और पिस्तौल दिया. इसके बाद मिथिलेश खुशी-खुशी वर्दी पहनकर अपने मां से आशीर्वाद लेकर निकल पड़ा लेकिन उसे पता नहीं था कि वह इतने बड़े मुसीबत में फंस जाएगा.

Leave a Comment

सेहत से जुड़े सीक्रेट्स जो डॉक्टर नहीं बताते जीवन आसान बनाने के सुपर सीक्रेट्स! बाइक और कार के पीछे क्यों भागते हैं कुत्ते बिहार का पारंपरिक त्योहार- सतुआनी पर्व पटना के प्रमुख बाजार जहां आपको ज़रूर शॉपिंग करनी चाहिए बिहार की सांस्कृतिक धरोहर