Bihar Holi Train 2026: होली से काफी पहले अपने घर जाने के लिए लोग टिकट की बुकिंग कर लेते हैं, क्योंकि होली एक ऐसा त्यौहार है जहां हर कोई अपने परिवार के साथ होना चाहता है, पर इस बार बिहार जाने वाली ट्रेन होली से लगभग 2 महीने ही फुल हो चुकी है. दिल्ली से बिहार जाने के लिए दिल्ली टू रक्सौल, दिल्ली टू पटना, दिल्ली टू गया और दिल्ली टू मुजफ्फरपुर यह मुख्य रेल मार्ग है. ऐसे में अगर आप भी होली पर बिहार आना चाहते हैं तो आपको थोड़ी परेशानी होने वाली है.
Bihar Holi Train 2026: होली से पहले बिहार आने वाली ट्रेनों की सीट फुल
जो लोग फरवरी के बाद दिल्ली से बिहार आने की सोच रहे हैं, वैसे लोग अब काफी लेट हो चुके हैं क्योंकि 4 मार्च तक बिहार के कई रूट पर टिकट बुकिंग पूरी तरह से फुल हो चुकी है. दिल्ली से छपरा जाने वाली ट्रेन हो या फिर दिल्ली से पटना, सिवान, मुजफ्फरपुर से होकर दरभंगा जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति हो सभी का हाल कुछ ऐसा ही है और यह हाल थर्ड एसी तक देखने को मिल रहा है. सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन में भी दिल्ली से पटना और बिहार के कई जिलों में आने वाले लोगों के लिए अब सीट मिलना मुश्किल हो चुका है.
फर्स्ट एसी से लेकर थर्ड एसी तक की सीट पूरी तरह से फुल नजर आ रही है. दिल्ली से बिहार पहुंचने वाली अगर कुछ प्रमुख ट्रेनों की बात करें तो फरक्का एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, दुरंतो एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस यह सभी ऐसी ट्रेन है जहां पर स्लीपर क्लास के सभी टिकट पूरी तरह से बुक हो चुके हैं और यहां अब आपके लिए टिकट मिल पाना मुश्किल है. अब जो भी यात्री बिहार आने के लिए टिकट बुक कर रहे हैं, उन्हें लंबी वेटिंग देखने को मिल रही है.
Read Also: Bihar Weather: बिहार में बारिश की तरह बरस रही ओस की बूंदे, घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी








