Bihar News: बिहार में अब सोना खरीदने को लेकर एक नया नियम बना है, जहां अब हिजाब, नकाब या हेलमेट पहनकर ज्वेलरी दुकानों में जाने पर रोक लगा दी गई है. दरअसल सुरक्षा कारणों और बढ़ती लूटपाट की घटनाओं को देखते हुए ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड फेडरेशन द्वारा यह नया नियम लागू किया गया है. यानी कि अब बिना चेहरा दिखाएं बिहार के ज्वेलरी दुकानों में सोना- चांदी जैसे गहनों की खरीदने पर पूरी तरह से रोक है.
Bihar News: इस कारण लिया गया फैसला
इस बारे में जानकारी देते हुए ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड फेडरेशन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा द्वारा दलील दी गई है कि किसी भी धार्मिक या व्यक्तिगत भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए यह कदम नहीं उठाया गया है, बल्कि पूरी तरह से सुरक्षा कारणों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. लगातार सोने- चांदी की बढ़ती कीमतों के कारण यह देखा जा रहा है कि गहनों की दुकानों में हमेशा लूट होते रहती है और अपराधियों की सबसे ज्यादा नजर ज्वेलरी दुकानों पर ही होती है.
कई बार यह देखा जा चुका है कि अपराधी फुल हेलमेट, घूंघट या नकाब पहनकर तीन-चार लोगों के समूह में आते हैं और चोरी के साथ-साथ लूट पाट जैसी घटना को अंजाम देते हैं. चेहरा ढका होने के कारण सीसीटीवी कैमरे में भी उनकी पहचान करना मुश्किल हो जाता है. यही वजह है कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए यह फैसला लिया गया.
चोरी और लूट की घटनाओं में आएगी कमी
इस नए नियम को लागू करने के साथ ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड फेडरेशन ने अपने सभी ग्राहकों से यह अनुरोध किया है कि सुरक्षा के इस नए प्रोटोकॉल का पालन करें और जब भी बिहार के किसी ज्वेलरी दुकान में खरीदारी करने के लिए जाए तो अपना चेहरा खुला रखें. बिहार के सभी ज्वेलरी व्यापारियों ने फैसले का स्वागत किया है. उनका मानना है कि इस नई व्यवस्था से चोरी और लूट की घटनाओं में काफी ज्यादा कमी आएगी.
Read Also: Bihar Bijli Bill: बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को झटका, 1 अप्रैल 2026 से महंगी होगी बिजली








