Bihar News: सिवान में प्रेमी- प्रेमिका को पकड़ कर गांव वालों ने करवाई शादी, चोरी छुपे करते थे मुलाकात

Bihar News: बिहार के सिवान से एक ऐसी घटना सामने आ रही है, जिसे जानने के बाद आप भी पूरी तरह से दंग रह जाएंगे. दरअसल यह एक प्रेमी और प्रेमिका की कहानी है. जब अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए प्रेमी उसके घर पहुंचा तो परिजनों ने उसे पड़क लिया और पास के मंदिर में शादी करवा दी. यह बिहार (Bihar News) में सिवान के घुरघाट मठिया व सिसवा कला गांव का घटना बताई जा रहा है.

स्थानीय लोगों ने बताया है कि यह दोनों प्रेमी और प्रेमिका पिछले कई दिनों से चोरी छिपे मिल रहे थे और एक दूसरे को पसंद भी करते थे, इसलिए (Bihar News) गांव वालों ने मिलकर दोनों की शादी करवा दी. हालांकि शादी के बाद किसी तरह की विवाद की जानकारी सामने नहीं आई है. हर दिन की तरह जब प्रेमिका से मिलने प्रेमी उसके गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और उसके बाद जब दोनों से सहमति ली गई तो दोनों की इसमें रजा मंदी थी.

ये है पूरा मामला

आपको बता दे कि बिहार (Bihar News) के यह जो दोनों प्रेमी युगल है, वह दूर के रिश्तेदार भी बताए जाते हैं. सबसे पहले दोनों की दोस्ती होती है और धीरे-धीरे यह दोनों की दोस्ती प्यार में बदल जाती है. दोनों का प्यार इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि घर वालों से छुपाकर दोनों एक दूसरे से मिलने लगते हैं तभी तो पकड़े जाने पर दोनों ने अपने प्यार को स्वीकार कर लिया और फिर सहमति से एक दूसरे से शादी कर ली. जब दोनों प्रेमी जोड़ों की शादी करवाई गई तब दोनों के परिजन सहित गांव के दर्जनों लोग मौजूद थे.

जैसे-जैसे लोगों को इस मामले में पता चला, लोग और भी ज्यादा इकट्ठा होते गए. फिलहाल किसी पक्ष को कोई आपत्ति नहीं है. इसलिए यह मामला वहीं पर खत्म हो गया, क्योंकि प्रेमी की उम्र 24 वर्ष और प्रेमिका की उम्र 20 वर्ष बताई जाती है और दोनों इस उम्र में हर फैसला लेने के लिए सक्षम है.

किसी को नहीं थी कोई आपत्ति

आपको बता दे कि बिहार (Bihar News) में इस तरह प्रेम प्रसंग का मामला पहले भी सामने आ चुका है, जहां प्रेमी प्रेमिका अपनी मर्जी से गांव वालों के बीच शादी करते हैं और इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होती है. सिवान में जो प्रेमी युगल को लेकर मामला सामने आया है, उसे लेकर थाना अध्यक्ष द्वारा बताया गया है कि यह मामला संज्ञान में नहीं है, क्योंकि किसी भी पक्ष द्वारा कोई आपत्ति नहीं जताई है. जब शिकायत मिलेगी तो आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस शादी में प्रेमी प्रेमिका के साथ-साथ दोनों के परिवार वालों की भी रजामंदी थी जिस कारण किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ.

Leave a Comment