Bihar News: बिहार और बॉलीवुड की दुनिया उस वक्त सुर्खियों में आ गई, जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सट्टेबाजी एप प्रमोशन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक अजित शर्मा की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा की करोड़ों रुपये की संपत्ति को कुर्क कर लिया। इस कार्रवाई के बाद यह मामला सिर्फ कानून तक सीमित नहीं रहा, बल्कि ग्लैमर इंडस्ट्री और राजनीति के रिश्तों पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
Bihar News: सट्टेबाजी एप और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप
ईडी की यह कार्रवाई पीएमएलए (PMLA) के तहत जारी अंतरिम आदेश के आधार पर की गई है। एजेंसी का आरोप है कि नेहा शर्मा समेत कई चर्चित हस्तियों ने अवैध सट्टेबाजी एप के प्रमोशन से मिली रकम को अलग-अलग माध्यमों से वैध दिखाने की कोशिश की। जांच के दायरे में आने के बाद यह साफ हो गया है कि शोहरत और नामचीन पहचान भी कानून के शिकंजे से बाहर नहीं है।
दिल्ली ईडी ऑफिस में हुई पूछताछ
सूत्रों के अनुसार, ईडी ने नवंबर महीने में नेहा शर्मा को समन जारी कर दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के दौरान एजेंसी ने यह जानने की कोशिश की कि सट्टेबाजी एप के प्रचार से मिली रकम किन खातों में गई, किन रास्तों से ट्रांजैक्शन हुआ और इस कथित नेटवर्क में कौन-कौन शामिल था। जांच एजेंसी को शक है कि सोशल मीडिया प्रमोशन और विज्ञापन अभियानों की आड़ में काले धन को सफेद किया गया।
नेहा शर्मा की संपत्ति और कमाई पर नजर
भागलपुर, बिहार में जन्मीं नेहा शर्मा ने पढ़ाई पूरी करने के बाद फिल्मी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई थी। तेलुगु फिल्म से करियर की शुरुआत करने वाली नेहा ने कई बॉलीवुड फिल्मों, वेब सीरीज और ब्रांड एंडोर्समेंट में काम किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति करीब 50 करोड़ रुपये आंकी जा रही है, जिसमें मुंबई का फ्लैट और बिहार में जमीन शामिल है। एक फिल्म के लिए वह करीब एक करोड़ रुपये तक फीस लेती रही हैं।
1xbet एप के प्रचार से जुड़ा मामला
ईडी की जांच में अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाजी एप ‘1xbet’ का नाम भी सामने आया है, जिसके प्रचार से जुड़ी कमाई को लेकर एजेंसी को गंभीर आपत्ति है। ईडी का मानना है कि इस एप के जरिए अवैध सट्टेबाजी से होने वाली कमाई को प्रचार शुल्क और डिजिटल प्रमोशन के नाम पर वैध रूप देने की कोशिश की गई। इसी मामले में एजेंसी पहले ही करीब 7.93 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क कर चुकी है।
ग्लैमर इंडस्ट्री पर भी शिकंजा
इस केस की आंच सिर्फ नेहा शर्मा तक सीमित नहीं है। जांच के दायरे में कई अन्य नामचीन हस्तियों के नाम भी सामने आए हैं, जिससे यह साफ संकेत मिलता है कि आने वाले दिनों में और भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है। कुल मिलाकर, यह मामला यह संदेश देता है कि चाहे राजनीति हो या ग्लैमर की दुनिया, कानून से ऊपर कोई नहीं है और काले धन पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Read Also: Patna Property Tax: पटना में बढ़ा प्रॉपर्टी टैक्स, मकान मालिकों और दुकानदारों पर सीधा असर, जानिए वजह








