Bihar News: बिहार में अपराध पर सख़्ती के तहत बिहार पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी इनामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पूर्वी चंपारण जिले में सक्रिय अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए मोतिहारी पुलिस ने 100 कुख्यात अपराधियों की सूची जारी की है, जिन पर 5 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक का इनाम घोषित किया गया है।
Bihar News: राजनीति से जुड़ा नाम आया सामने
इस सूची में सबसे चौंकाने वाला नाम राष्ट्रीय जनता दल (राष्ट्रीय जनता दल) से जुड़े नेता देवा गुप्ता का है। देवा गुप्ता मोतिहारी की मेयर प्रीति गुप्ता के पति बताए जा रहे हैं और उन पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़े नाम के सामने आने के बाद यह मामला और भी संवेदनशील हो गया है।
हत्या समेत 28 मामलों में आरोपी
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, देवा गुप्ता पर हत्या सहित कुल 28 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वर्तमान में वह हत्या से जुड़े दो गंभीर मामलों में फरार चल रहे हैं, जिस कारण उन्हें जिले के सबसे वांछित अपराधियों की श्रेणी में रखा गया है। वे पहले मोतिहारी विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं।
मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने सभी इनामी अपराधियों को सख़्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि यदि 10 दिनों के भीतर अपराधी न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरू की जाएगी। इसके लिए न्यायिक आदेश लेने की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है।
100 इनामी अपराधियों का वर्गीकरण
पुलिस द्वारा जारी सूची में अलग-अलग श्रेणियों के अपराधी शामिल हैं। इनमें हत्या, शराब तस्करी, लूट, आर्म्स एक्ट, डकैती, भूमि माफिया और NDPS जैसे गंभीर अपराधों से जुड़े लोग शामिल हैं। यह पहली बार है जब एक ही जिले में इतनी बड़ी संख्या में अपराधियों पर इनाम घोषित किया गया है। इनामी अपराधियों की सूची में पीपरा कोठी के रंजीत गुप्ता, राजेपुर के शराब माफिया राजेश राम और मुजफ्फरपुर के डकैती आरोपी इंदल भगत जैसे नाम भी शामिल हैं। इंदल भगत पर 20 हजार रुपये का इनाम रखा गया है।
जनता से सहयोग की अपील
पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए एक विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। पुलिस का कहना है कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और जानकारी सही पाए जाने पर इनाम की राशि एकमुश्त दी जाएगी। यह अभियान जिले में कानून-व्यवस्था सुधारने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
Read Also:Lalu Yadav: लालू यादव ने कराया मोतियाबिंद का ऑपरेशन, मीसा भारती ने शेयर के फोटो








