Bihar Panchayat Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बड़ी घोषणा करते नजर आ रहे हैं. साल 2026 में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर भी एक बड़ा ऐलान किया गया है, जहां बिहार में लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तर्ज पर अब पंचायत चुनाव की ईवीएम से कराए जाएंगे. इसके लिए नीतीश कैबिनेट ने 208 करोड रुपए की मंजूरी दी है. पंचायत चुनाव में ऐसा पहली बार देखा जाएगा क्योंकि इससे पहले पंचायत चुनाव की सारी प्रक्रिया बैलेट पेपर के सहारे ही की जाती थी जहां मतदाता को एक साथ 6 पदों के लिए अपने प्रतिनिधि का चुनाव करना होता है.
Bihar Panchayat Chunav: EVM से होंगे पंचायत चुनाव
आपको बता दें कि बैठक में पंचायत आम निर्वाचन 2026 में मल्टी पोस्ट एवं मतदान करने के निमित्त इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन आँफ इंडिया लिमिटेड हैदराबाद से मल्टी पोस्ट एवं पावर पैक टोटलाइजर मशीन एवं डिटैचेबल मेमोरी मॉड्यूल की खरीद के लिए राशि जारी की गई है. इसके लिए कुल 208 करोड़ 27 लाख ₹5000 की राशि की लागत से नामांकन के आधार पर खरीदारी करने को स्वीकृति मिली है.
इन एजेंडों पर लगी मुहर
दोगुनी स्कॉलरशिप- कैबिनेट बैठक में नीतीश कुमार ने स्कूल के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति को दोगुनी करने का फैसला लिया है. एक से चार कक्षा तक के छात्र के लिए 600 से बढ़ाकर 1200, कक्षा 5 से 6 के लिए 1200 से बढ़ाकर 2400, कक्षा 7 से 8 के लिए 1800 से बढ़ाकर 3600 और कक्षा 9 से 10 के लिए भी 1800 की राशि को बढ़ाकर 3600 किया गया है. स्कॉलरशिप के लिए तीन अरब रुपए की स्वीकृति मिली है.
उद्योग एवं पर्यटन को बढ़ावा- बिहार राज्य में उद्योग और निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने नए औद्योगिक पैकेज 2025 के तहत मुफ्त में जमीन देने का प्रावधान किया है. इतना ही नहीं बिहार में धार्मिक पर्यटन को नई ऊंचाई देने के लिए काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के तर्ज पर गयाजी के विष्णु पद मंदिर को बढ़ावा देने के लिए भी कैबिनेट ने मुहर लगाई है.