Bihar Panchayat Election 2026: बिहार पंचायत चुनाव 2026 को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही अटकलों और अफवाहों पर अब विराम लग गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत आम निर्वाचन 2026 को लेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि चुनाव की तारीख, आरक्षण और परिसीमन को लेकर फैलाए जा रहे दावे पूरी तरह भ्रामक और तथ्यहीन हैं।
Bihar Panchayat Election 2026: समय पर कराए जाएंगे बिहार पंचायत चुनाव 2026
राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल दिसंबर 2026 में समाप्त हो रहा है। इससे पहले ही पंचायत आम निर्वाचन 2026 को ससमय और संवैधानिक प्रक्रिया के तहत संपन्न करा लिया जाएगा।
आयोग ने याद दिलाया कि इससे पहले पंचायत चुनाव अगस्त से दिसंबर 2021 के बीच कराए गए थे और नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण दिसंबर 2021 के अंत और जनवरी 2022 की शुरुआत में हुआ था। इसी परंपरा के अनुसार आगामी चुनाव भी तय समयसीमा में होंगे।
2011 की जनगणना के आधार पर तय होंगे पद और आरक्षण
राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया कि 2021 की जनगणना अब तक पूरी नहीं हुई है, इसलिए उसके आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 के प्रावधानों के तहत 2011 की जनगणना के प्रकाशित आंकड़ों के आधार पर ही पंचायत क्षेत्रों, निर्वाचित पदों की संख्या और आरक्षण तय किया जाएगा। आयोग ने यह भी साफ किया कि फिलहाल किसी नए परिसीमन (Delimitation) का कोई प्रस्ताव नहीं है।
सभी पदों पर ईवीएम से होगा मतदान
पंचायत चुनाव 2026 में मतदान प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। आयोग के अनुसार ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, ग्राम कचहरी सरपंच और ग्राम कचहरी पंच पदों के लिए मल्टी पोस्ट ईवीएम से मतदान कराया जाएगा। इस संबंध में राज्य सरकार ने नीतिगत निर्णय ले लिया है।
बदलेगा आरक्षण, बढ़ेगी पारदर्शिता
आयोग ने बताया कि कानून के अनुसार दो क्रमिक चुनावों के बाद आरक्षण में बदलाव किया जाता है। वर्ष 2016 में निर्धारित आरक्षण के आधार पर 2016 और 2021 के चुनाव कराए गए थे। अब 2026 के पंचायत चुनाव से पहले नया आरक्षण घोषित किया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए मतदान केंद्रों और मतगणना स्थलों पर 100% वेबकास्टिंग, स्ट्रांग रूम में तकनीकी निगरानी और मतगणना के दौरान OCR तकनीक का उपयोग किया जाएगा।
अफवाहों से बचने की अपील
राज्य निर्वाचन आयोग ने आम जनता से अपील की है कि पंचायत चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आयोग द्वारा जारी आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें।








