Bihar School Timing : जैसा कि हम देख रहे है की ठंड की मौसम आ गई है. और लगातार तापमान में गिरावट रिकॉर्ड की जा रही है. इसी बीच पटना में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. और लगातार यहां तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है.जिसको देखते हुए पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों ( प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र) के संचालन के समय सारणी (Bihar School Timing) को लेकर एक आदेश जारी किया है. डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह के द्वारा जारी किए गए इस आदेश का उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करना है.
क्या होगा स्कूल संचालन का टाइमिंग
भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के तहत डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह के द्वारा जारी किए गए. इस आदेश के अनुसार राजधानी पटना में सभी स्कूलों मे सुबह 9:00 बजे से पहले और शाम 4:00 बजे के बाद शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा. साथ ही पटना के सभी स्कूल प्रबंधकों को अपने समय सारणी (Bihar School Timing) को नए निर्देशों के अनुसार पुननिर्धारित करने का निर्देश भी दिया गया है.
इन कक्षाओं के लिए रहेगी छूट
अभी जनवरी का महीना है और फरवरी में बोर्ड एग्जाम होने हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए प्री बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं के लिए चलने वाली विशेष कक्षाओं और होने वाली परीक्षाओं पर यह आदेश लागू नहीं होगा. प्री बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं के विशेष कक्षाएं और परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय (Bihar School Timing) अनुसार संचालित हो सकती है.
कब से कब तक लागू होगी है आदेश
डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह के द्वारा जारी किए गए इस आदेश को 2 जनवरी 2025 से 6 जनवरी 2025 तक के लिए लागू किया गया है. यह आदेश 1 जनवरी 2025 को जारी किया गया है.
Read Also : Tejashwi yadav: नए साल पर बिहारवासियों के नाम तेजस्वी ने लिखा पत्र, 200 यूनिट फ्री बिजली देने की कही बात