Bihar Vidhansabha Chunav 2025: जेल में बंद रीतलाल यादव की बेटी ने संभाली चुनाव कमान, लालू यादव के शंखनाद से गरमाई दानापुर की सियासत

On: Tuesday, November 4, 2025 9:05 AM
Bihar Vidhansabha Chunav 2025

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का सियासी पारा अब तेजी से चढ़ता जा रहा है। सोमवार को राजधानी पटना की सड़कों पर राजनीति के सबसे बड़े खिलाड़ी लालू प्रसाद यादव ने अपने अंदाज में चुनावी शंखनाद किया। राजद सुप्रीमो ने दानापुर विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार रीतलाल यादव के समर्थन में जबरदस्त रोड शो किया। दीघा से लेकर खगौल तक 15 किलोमीटर लंबे इस रोड शो में समर्थकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: जेल में बंद पिता की जगह बेटी ने थामा चुनावी मोर्चा

इस रोड शो की सबसे बड़ी चर्चा का केंद्र रही रीतलाल यादव की 16 वर्षीय बेटी श्वेता, जिन्होंने अपने पिता की गैरमौजूदगी में चुनावी कमान संभाली। रंगदारी मामले में जेल में बंद रीतलाल यादव की बेटी श्वेता ने पिता के समर्थन में जनता से वोट की अपील की। वो कार के ऊपर खड़ी होकर हाथ जोड़ते हुए कहती रहीं “मेरे पापा निर्दोष हैं, उन्हें साज़िश के तहत फंसाया गया है। जनता ही उन्हें न्याय दिला सकती है।”

श्वेता इस समय कक्षा 11वीं की छात्रा हैं। पिता की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने किताबों की जगह चुनावी पोस्टर थाम लिए हैं। उन्होंने कहा “मुझे राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है, लेकिन आज पापा के लिए लड़ना जरूरी है। जनता ही उनका सहारा है।”

लालू यादव का रोड शो बना चर्चा का केंद्र

लालू यादव का यह रोड शो दानापुर, दीघा, नासिरगंज, छावनी होते हुए खगौल तक चला। पूरे रास्ते लाल झंडे, तेजस्वी यादव के पोस्टर और “लालू जिंदाबाद – जय राजद” के नारे गूंजते रहे। उनके साथ रोड शो में सीपीआई उम्मीदवार दिव्या गौतम भी शामिल रहीं, जो महागठबंधन की एकजुटता का संदेश दे रही थीं।

लालू यादव ने जनता से अपील की “रीतलाल यादव गरीबों की आवाज हैं, उन्हें साज़िश के तहत फंसाया गया है। दानापुर की जनता न्याय करेगी और महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करेगी।”

दानापुर सीट पर दो यादवों की भिड़ंत

दानापुर विधानसभा सीट इस बार बिहार की सबसे हॉट सीट बन गई है। यहां मुकाबला महागठबंधन के रीतलाल यादव और एनडीए के पूर्व सांसद रामकृपाल यादव के बीच सीधा है। दोनों यादव नेताओं के बीच यह जंग दानापुर की गलियों से लेकर पटना के राजनीतिक गलियारों तक चर्चा में है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि लालू यादव के रोड शो से महागठबंधन में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और रीतलाल की बेटी श्वेता की भावनात्मक अपील ने चुनावी माहौल को पूरी तरह बदल दिया है।

बेटी की अपील – “जनता ही न्याय दिलाएगी”

रोड शो के अंत में श्वेता ने कहा “मेरे लिए इस वक्त सबसे जरूरी मेरे पापा हैं। अगर वो चुनाव नहीं जीते तो विरोधी और गंदे तरीके से उन्हें फंसाएंगे। लेकिन मुझे भरोसा है कि जनता हमारे साथ है और पापा इस बार भी भारी मतों से जीतेंगे।” दानापुर की हवा में अब भावनाओं और न्याय की लड़ाई दोनों का असर साफ दिखने लगा है। जहां एक तरफ जेल में बंद पिता का संघर्ष है, वहीं दूसरी ओर बेटी की आंखों में उम्मीद और विश्वास का उजाला।

Bihar Vidhansabha Chunav 2025 में दानापुर सीट अब सिर्फ एक चुनावी मैदान नहीं, बल्कि एक भावनात्मक जंग बन चुकी है। लालू यादव की मैदान में वापसी और रीतलाल यादव की बेटी श्वेता की अपील ने इस मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है।

Read Also: Bihar Election 2025: पहले चरण के मतदान से पहले चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, 6 विधानसभा क्षेत्रों में बदला मतदान समय

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment