Bihar Weather: इस वक्त बिहार में ठंडी हवा और कोहरे के प्रभाव के चलते भीषण ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है, जहां अधिकांश कई जिलों में 22 दिसंबर के बाद से ही भयंकर कोहरा देखने को मिला. यही वजह है कि 23 दिसंबर की सुबह-सुबह विजिबिलिटी काफी कम दर्ज की गई है जिस कारण यातायात प्रभावित होता नजर आया, लेकिन बिहार के लोगों को अभी कडा़के की ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है क्योंकि अगले 24 घंटे के अंदर मौसम विभाग ने खतरनाक सर्दी पड़ने की संभावना जाहिर की है.
मौसम विभाग के मुताबिक नालंदा, अरवल, औरंगाबाद, पटना, गयाजी, बेगूसराय, रोहतास और शेखपुरा समेत कई जिलों में कुल्फी जमाने वाली ठंड पड़ने वाली है जहां के लोगों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है.
Bihar Weather: 2 से 3 डिग्री गिरेगा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के अधिकांश जिले में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट नजर आ सकती है, जिससे सर्दी में और भी ज्यादा बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग ने बताया है कि 25 दिसंबर के बाद पूरे बिहार में कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है जिससे रात के साथ दिन में भी ठिठुरन वाली ठंड से लोगों को परेशानी होगी. यही नहीं अगले 24 घंटे में प्रदेश में बिना किसी काम के लोगों को बाहर निकलने की मनाही है.
पिछले 4 दिनों से देखा जा रहा है कि आधे से ज्यादा हिस्सों में धूप के दर्शन नहीं हुए हैं. लगातार पछुआ हवा के कारण कनकनी बढ़ रही है जिस कारण बच्चे और बुजुर्ग लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह पहाड़ी राज्य में हो रही बर्फबारी है. इसका असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है.
बारिश पर क्या बोले मौसम विभाग?
भीषण ठंड के बीच मौसम विभाग ने यह राहत की खबर जरूर दी है कि अगले 24 घंटे में बिहार के किसी भी हिस्से में बारिश की कोई संभावना नहीं है। इसके बावजूद लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. मौसम विभाग ने भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, कैमूर और लखीसराय जैसे जिलों में कोल्ड डे की संभावना जताई है और पटना के लोगों के लिए आने वाले समय में तापमान की और गिरावट देखने को मिल सकती है जिससे सर्दी में और ज्यादा बढ़ोतरी होगी.








