Bihar Weather: बिहार में जारी है ठंड का सितम, सात जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी

On: Friday, January 2, 2026 6:21 PM
Bihar Weather

Bihar Weather: नए साल की शुरुआत होने के साथ ही बिहार में ठंड का सितम जारी है, जहां कनकनी ठंड और शीतलहर हवा के साथ लोगों ने नए साल की शुरुआत की. आपको बता दें कि प्रदेश में चल रही पछुआ हवा के कारण तापमान में गिरावट नजर आ रही है जहां कई जगह पर तो ठंड ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. इसे देखते हुए मौसम विभाग में 7 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. वहीं कई जिले ऐसे हैं जहां की विजिबिलिटी काफी कम रहने की संभावना है. इतना ही नहीं आने वाले समय में न्यूनतम तापमान में और भी ज्यादा गिरावट देखी जा सकती है जिससे ठंड बढ़ने की आशंका है.

Bihar Weather: इन 7 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने 2 जनवरी 2026 को लेकर सिवान, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा और पूर्णिया जैसे जगह पर कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है, जहां दिन का तापमान सामान्य से भी कम रहने का अनुमान है. वही उत्तर बिहार के जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा जिससे सुबह और रात के समय विजिबिलिटी काफी कम हो सकती है और लोगों को ठिठुरन महसूस हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 7 दिनों तक बिहार का मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 5 दिनों तक बिहार में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कुछ खास बदलाव नहीं होगा लेकिन ठंड का असर लगातार बना रहेगा.

Read Also: Rekha Arya: 20- 25 हजार में मिलती है बिहार की लड़कियां, उत्तराखंड के मंत्री रेखा आर्य के पति के विवादित बयान के बाद मचा बवाल

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment