Bihar Weather: बिहार में ठंड ने पिछले 14 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस वक्त देखा जाए तो राजधानी पटना समेत कई जिलों में पछुआ हवा की वजह से शीतलहर की स्थिति नजर आ रही है और अभी तापमान और ज्यादा गिरेगा. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम उत्तर भारत में 12.6 किलोमीटर ऊपर 125 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पश्चिमी जेट स्ट्रीम चल रही है जिससे ठंड बढ़ने के पूरे आसार है. 30 दिसंबर से पहले मौसम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा. ऐसे में यह जरूरी है कि ठंड से अपना बचाव खुद करें.
Bihar Weather: ठंड के कारण रफ्तार पर लगा ब्रेक
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार और सोमवार को बिहार के अधिकांश जगहों पर घने से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा. हालांकि दिन चढ़ने के साथ ही कोहरा के छटने की भी संभावना है. वहीं दोपहर बाद बादल छाए रहने के आसार है, जिससे पटना वासियो को लगातार चौथे दिन धूप के दर्शन होने की उम्मीद नहीं है.
72 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं बिहार के अधिकांश जिलों में लोगों को धूप के दर्शन नहीं हुए हैं. ठंड के कारण बढ़ते कोहरे की वजह से रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया है. आपको बता दें कि पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, पटना, शिवहर, बक्सर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, कैमूर समेत पश्चिमी और मध्य बिहार में इस वक्त कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी हुई है, जहां अधिकतम तापमान 14 से 20 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.








