Bihar Weather Update: इस बार नए साल के जश्न मनाने में ठंड बाधा बन सकती है, जहां मौसम विभाग ने बिहार में घने कोहरे और ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है. इतना ही नहीं बिहार मौसम विज्ञान केंद्र के एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यह बताया गया है कि अगले एक हफ्ते तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे लोगों को काफी परेशानी होने वाली है.
नए साल का सेलिब्रेशन करने वाले लोग के मन में एक ही सवाल है कि मौसम किस प्रकार रहेगा और बारिश को लेकर मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है, इसे लेकर भी मौसम विभाग ने बहुत बड़ी चेतावनी दी है.
Bihar Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 7 दिनों तक बिहार का मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है. उत्तर-पश्चिम से लेकर दक्षिण पूर्व बिहार के सभी जिले जैसे मुजफ्फरपुर, पटना, भागलपुर, गया और पूर्णिया में मौसम साफ रहेगा. हालांकि नमी और पछुआ हवा के कारण ठंड बने रहने का पूर्वानुमान है. यानी कि मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों बिहार के लोगों के लिए काफी मुश्किल होने वाले हैं.
31 दिसंबर को राज्य के उत्तरी और दक्षिणी- पश्चिमी जिलों में सबसे ज्यादा ठंड पड़ने का अनुमान है. वहीं उत्तरी- बिहार यानी कि पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली और दरभंगा में भी घने कोहरे का अलर्ट जारी है दक्षिण पश्चिम विहार और दक्षिण मध्य बिहार की अगर बात करें तो यहां भी लोगों को घने कोहरे की वजह से काफी कम विजिबिलिटी का अनुभव हो सकता है, जिससे यातायात पर असर पड़ेगा.
बारिश की नहीं है कोई संभावना
नए साल को लेकर मौसम विभाग ने जो चेतावनी दी है, उसमें अच्छी बात यह है कि बारिश को लेकर किसी तरह का कोई पूर्वानुमान नहीं है. हालांकि आसमान में घने कोहरे के बीच बादलों की आवाजाही देखी जा सकती है, लेकिन अगले एक सप्ताह तक बारिश को लेकर कोई संभावना नहीं है. पछुवा हवाओं के असर और पश्चिमी विक्षोभ से आसमान में घने कोहरे की संभावना है लेकिन अगले एक सप्ताह तक बारिश को लेकर कोई संभावना नहीं है. पछुवा हवाओं के असर और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से राज्य में तापमान में भारी गिरावट देखी जा सकती है.
Read Also: Bihar School Closed: पटना में 2 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, डीएम का सख्त आदेश








