Bihta Sand Mining: अवैध बालू खनन पर बिहटा में पुलिस की बहुत बड़ी कार्रवाई हुई है, जहां भाजपा नेता अजय कुमार उर्फ छोटू यादव के ठिकाने पर पुलिस ने रेड मारी है, जहां पुलिस को ढाई लाख रुपए कैश के साथ-साथ पैसे गिनने की मशीन, 43 पीस नकली बालू का चलान, दो लैपटॉप, एक प्रिंटर और मोबाइल फोन बरामद हुआ है. इसके बाद अजय कुमार बालू का अवैध चालान बनाते हुए गिरफ्तार हुआ.
इतना ही नहीं पुलिस आगे की भी कार्रवाई कर रही है और इसमें जो भी लोग शामिल है, उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा. बिहटा पुलिस ने खनन विभाग (Bihta Sand Mining) के साथ मिलकर लई गांव स्थित सीमेंट दुकान पर छापा मारा. इसके बाद अजय कुमार को गिरफ्तार किया गया.
कई सालों से कर रहे ये काम
जिस अजय कुमार को अवैध खनन (Bihta Sand Mining) के मामले में गिरफ्तार किया गया है, वह बीजेपी एमएलसी जीवन कुमार और उनके पिता डॉक्टर अशोक कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं और वह कई सालों से इस तरह के अवैध कारोबार में शामिल है और अभी तक इससे करोड़ों की संपत्ति हासिल कर चुके हैं. अजय कुमार के दो और भाई हरे राम यादव और पप्पू यादव भी इस धंधे में शामिल है. यह तीनों ही एक साथ मिलकर यह अवैध काम करते हैं.
एमएलसी ने साफ किया इनकार
बीजेपी एमएलसी जीवन कुमार ने बताया है कि जिस व्यक्ति को बालू से जुड़े मामले (Bihta Sand Mining) में गिरफ्तार किया गया है, उससे हमारा कोई संपर्क नहीं है. मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. बालू के कारोबार से हमारा दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं है. आपको बता दे की बालू के अवैध कारोबार में इस वक्त 55 लोगों पर शिकंजा कसा जा चुका है जिसमें एमएलसी पत्रकार, सफेद पोश और कई बड़े नाम शामिल है. इसमें एक नाम डॉक्टर अशोक कुमार का भी है और उनके बेटे जीवन कुमार जो कि भाजपा के एमएलसी है, उनका भी नाम शामिल है.