BSEB 10th-12th Exam Date: बिहार बोर्ड ने 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए जारी किया शेड्यूल, लड़कों से ज्यादा लड़कियां आएंगी नजर

On: Thursday, December 18, 2025 5:24 PM
BSEB 10th-12th Exam Date

BSEB 10th-12th Exam Date: नए साल की शुरुआत होने के साथ ही बिहार बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा होनी है, जिसे लेकर बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने शेड्यूल जारी कर दिया है. इस बार 28.30 लाख छात्र परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं, जिसमें लड़कियों की संख्या सबसे ज्यादा है. बिहार बोर्ड की ओर से आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर डेट शीट डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जहां 10वीं और 12वीं की परीक्षा में देने वाले छात्र-छात्रा यहां से अपना डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं.

BSEB 10th-12th Exam Date: लड़कों से ज्यादा लड़कियां देंगी बिहार बोर्ड एग्जाम

बिहार बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दसवीं बोर्ड एग्जाम के लिए कुल 15 लाख 12963 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें से 785829 लड़कियां और 727124 लड़के हैं. वही 12वीं बोर्ड एग्जाम में कुल 13 लाख 17846 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है, जिसमें 675845 लड़कियां और 642001 लड़के शामिल है.

जिला प्रशासन भी मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार है, जहां मैट्रिक के लिए 70 और इंटरमीडिएट के लिए 84 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पूरे बिहार में दसवीं के लिए 1699 और 12वीं के लिए 1762 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिससे परीक्षा को सुगमता से पूरा किया जाएगा.

दो शिफ्ट में होगी परीक्षाएं

कक्षा 10 की परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहले शिफ्ट की शुरुआत सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे और दूसरे शिफ्ट की शुरुआत 2:00 से शाम 5:15 तक होगी. परीक्षा से जुड़ी सारी तैयारी कर ली गई है. साथ ही साथ गाइडलाइंस जारी कर दिए गए हैं जिसका पालन हर छात्र को करना होगा.

Read Also:Nitish Kumar Hijab Controversy: हिजाब विवाद ने बिहार की सियासत में मचाया तूफान, नौकरी छोड़ने के दावे से लेकर धमकी वीडियो तक बवाल

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment