NEET मामले में CBI ने दर्ज की FIR, गांव वालों ने नकली समझकर टीम पर किया हमला

On: Sunday, June 23, 2024 7:47 PM
NEET

इस वक्त नीट (NEET) पेपर लीक मामले को लेकर हर दिन अलग-अलग खुलासे नजर आ रहे हैं. अब केंद्र सरकार ने इस मामले में सीबीआई को जांच करने के आदेश दे दिए हैं. शिक्षा मंत्रालय द्वारा इस बात की घोषणा की गई है, लेकिन आज सीबीआई ने इस मामले में दर्ज करते हुए अपनी पहल शुरू कर दी है. आपको बता दे कि एजुकेशन मिनिस्टर से मिले कुछ रिफरेंस के आधार पर अनजान लोगों के खिलाफ सीबीआई ने यह एफआईआर दर्ज की है.

जानकारी दे कि एनटीए ने 5 मई 2024 को ओएमर मोड में नीट (NEET) परीक्षा आयोजित की थी जिसमें गड़बड़ी का मामला सामने आया है. सीबीआई ने आईपीसी की धारा 420 धोखाधड़ी और 120 बी यानी की साजिश करने की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दरअसल सीबीआई ने यह एक सेपरेट केस दर्ज किया है. फिलहाल सीबीआई की दिल्ली यूनिट इस पूरे मामले की जांच करेगी और आरोपियों को बिल्कुल भी बक्शा नहीं जाएगा.

तारीख से पहले NEET का रिजल्ट हुआ घोषित

आपको बता दे कि भविष्य में पेपर लीक की घटनाओं पर रोकथाम के लिए बड़ा कदम उठाया गया है और सरकार ने सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2024 को अधिसूचित किया है जिसका उद्देश्य देश भर में आयोजित होने वाले प्रतियोगी और सामान्य प्रवेश परीक्षा में फर्जीवारा को रोकना है. आपको बता दे कि 5 मई को नीट की जो परीक्षा हुई थी, वह 4750 केद्रो पर आयोजित हुई थी जिसमें 24 लाख से भी ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था. इसका परिणाम 4 जून को घोषित होना था लेकिन रिजल्ट आने के 10 दिन पहले ही इसे जारी कर दिया गया.

रिजल्ट के बाद पेपर लीक और गड़बड़ी के आरोप लगाए गए, क्योंकि 67 से अधिक छात्रों ने अधिकतम अंक प्राप्त किए थे जिनमें से कुछ छात्र एक ही परीक्षा केंद्र के थे. जब पुलिस द्वारा इस मामले में जांच की गई तो धांधली का पता चला. इस वक्त देखा जाए तो भारत के कई अलग-अलग जगह पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है और सर्वोच्च न्यायालय में भी याचिका दायर की गई है.

सीबीआई टीम पर हुआ हमला

आपको बता दे कि नीट (NEET) परीक्षा धांधली की जांच करने के लिए जब सीबीआई की टीम नवादा पहुंची तो गांव वालों ने उनपर हमला बोल दिया. दरअसल ग्रामीण लोगों को शक हुआ किया जो सीबीआई की टीम है वह नकली है, इसलिए उनकी गाड़ियों को तोड़ना शुरू कर दिया. फिलहाल इस मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तकरीबन 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. आपको बता दे की नीट (NEET) यूजी के साथ-साथ तीन और परीक्षाएं यूजीसी नेट, सीएसआईआर यूजीसी नेट और नीट पीजी की परीक्षा विवादों में रही.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment