Chhapra News: सारण जिले के छपरा में एक बेहद ही खौफनाक दृश्य देखने को मिला, जिसे देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए. दरअसल यह मामला कचहरी स्टेशन रोड का है जहां लगभग आधे घंटे तक उपद्रवियो का तांडव देखने को मिला. नए साल के मौके पर दो गुटों के बीच जमकर लाठी- डंडे और चाकू से मारपीट हुई जिसमें दो युवक घायल हो गए.
उनकी स्थिति गंभीर है और उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि झूले पर चढ़ने को लेकर विवाद शुरू हुआ और विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि लोग एक दूसरे के जान के प्यासे हो गए.
Chhapra News: छपरा में दो गुटों के बीच चली चाकू- गोली
इस घटना के दौरान वहां मौजूद स्थानीय लोगों के मुताबिक कुछ लोगों ने आकाश नाम के युवक को घेर कर पीटना शुरू कर दिया. जब उसे बचाने के लिए उसका भाई रंजीत आया तो एक हमलावर ने उसके सिर पर रिवाल्वर तानकर फायरिंग शुरू कर दी लेकिन उसकी किस्मत अच्छी थी कि समय रहते वह झुक गया जिस कारण उसकी जान बच गई. इस घटना ने इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कर दिया है.
इतना ही नहीं इसी दौरान कचहरी स्टेशन रोड स्थित एक चाय दुकान के पास ही युवक को पड़कर उसके सिर पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया गया. घायल युवक की पहचान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नवीगंज मोहल्ला निवासी विजय शाह के 23 साल के पुत्र अभिनव कुमार के रूप में हुई है. अभिनव के सिर पर एक या दो नहीं बल्कि छह बार चाकू से वार किया गया जिनके शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर जख्म के निशान देखे गए, जिनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.
जांच में जुटी पुलिस
दरअसल गायत्री मेले में झूले पर चढ़ने को लेकर जो विवाद हुआ, वह कचहरी स्टेशन रोड तक पहुंच गया, जहां दो गुटों के बीच जंगलराज जैसा माहौल देखने को मिला. इस घटना की सूचना मिलते ही भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों से पूछताछ की. साथ ही साथ इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने दोनों पक्षों की उपद्रवियों के पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए कारवाई की जा रही है.








