Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, विस्फोट में 8 जवान शहीद, 1 सिविलियन की भी मौत

On: Monday, January 6, 2025 5:34 PM
Chhattisgarh Naxal Attack

Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में इस वक्त एक बहुत बड़ा नक्सली हमला हुआ है जहां सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए नक्सलियों ने विस्फोट किया जिस कारण इस घटना में आठ जवान शहीद हो गए. वहीं कुछ अन्य जवान अभी भी घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि शहीदों की संख्या में आगे और भी इजाफा देखने को मिल सकता है.

आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Naxal Attack) के बीजापुर जिले के कुटरु मार्ग पर बेदरे क्षेत्र में यह घटना हुई जो पहले से ही नक्सली गतिविधियों के लिए जाना जाता है. दरअसल यह ऐसा इलाका है जहां आपको घने जंगल और दुर्गम रास्ते देखने को मिल जाएंगे जिस वजह से नक्सली यहां छुपने और हमला करने में काफी ज्यादा सहूलिया समझते हैं.

Chhattisgarh Naxal Attack: बेहद गंभीर था विस्फोट

नक्सलियों ने यह हमला तब किया जब सुरक्षा बल का एक बल गश्ती अभियान पर था. जवानों से भरी गाड़ी को नक्सलियों ने पहले से तैयार किए गए आईइडी के जरिए उडा़या. यह विस्फोट इतना ज्यादा भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और वहां मौजूद सभी जवान शहीद हो गए. इतना ही नहीं धमाके के बाद सड़क पर करीब 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया और गाड़ी के कुछ अंग तो 30 फीट दूर कहीं पेड़ पर जाकर मिले. इस पूरी घटना (Chhattisgarh Naxal Attack) के बाद आसपास के इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है और जो भी जवान घायल है उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है.

बौखलाए हुए हैं नक्सली

जवानों के वाहन का मलबा घटनास्थल से काफी दूर जाकर गिरा. जवानों के शहीद होने के बाद उनके हथियार और अन्य सामान को सुरक्षित कर दिया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार यह ब्लास्ट 2:15 पर हुआ. नक्सली पहले से ही घात लगाकर बैठे थे.

आपको बता दे कि पिछले काफी समय से नक्सलियों (Chhattisgarh Naxal Attack) के खिलाफ हमारे देश में ऑपरेशन तेज हुआ है जिस कारण वह बौखलाए हुए हैं और यही वजह है कि वह इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वही छत्तीसगढ़ सरकार में उपमुख्यमंत्री अरुण साहब ने कहा है कि जवानों की शहादत बर्बाद नहीं जाएगी. बहुत जल्द ही छत्तीसगढ़ को नक्सली मुक्त किया जाएगा.

Read Also: HMPV Virus In India: चीन के एक और वायरस ने भारत में मचाई तबाही, बेंगलुरु में 8 महीने की बच्ची हुई संक्रमित

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, विस्फोट में 8 जवान शहीद, 1 सिविलियन की भी मौत”

Leave a Comment