Child Trafficking: पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र में नवजात शिशुओं की चोरी और तस्करी (Child Trafficking) में शामिल एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें चार महिलाएं शामिल हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि गिरफ्तार आरोपियों में एक पेशे से नर्स भी है। पुलिस ने इनके पास से अपहृत नवजात शिशु, ₹2.76 लाख नकद, 8 मोबाइल फोन और कई बैंक पासबुक बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मालसलामी निवासी अनीता देवी, जक्कनपुर निवासी रेणु देवी, मसौढ़ी निवासी विजय कुमार, कंकड़बाग निवासी शोभा देवी (नर्स), और शशि जायसवाल के रूप में हुई है।
पटना साहिब स्टेशन से तीन आरोपी गिरफ्तार
इस गिरोह (Child Trafficking) का भंडाफोड़ उस वक्त हुआ जब बीते शुक्रवार को मालसलामी निवासी पूनम देवी ने अपने नवजात बच्चे के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने अपनी प्राथमिकी में अनीता देवी, रेणु कुमारी और एक अज्ञात युवक को नामजद किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर पटना साहिब स्टेशन के पास छापेमारी की और अनीता देवी, रेणु कुमारी और विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। विजय कुमार के पास से ₹62,000 और रेणु देवी के मीठापुर स्थित घर से ₹2,14,000 नकद बरामद किए गए।
अपहृत नवजात सकुशल बरामद
पूछताछ के बाद पुलिस ने कंकड़बाग थाना क्षेत्र में छापा मारकर शोभा देवी और शशि जायसवाल को भी हिरासत में लिया। शशि जायसवाल के घर से अपहृत नवजात शिशु को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। इस घटना (Child Trafficking) के खुलासे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। डीएसपी पटना सिटी-2 डॉ. गौरव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मामले (Child Trafficking) की गहन जांच के साथ बाकी आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
Read Also: http://Patna Crime News: नेपाली युवती के साथ पटना में हो गया फ्रॉड, फेसबुक पर बनी दोस्ती पड़ी भारी
1 thought on “Child Trafficking: नवजात चोरी और तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार, एक नर्स भी शामिल”