Chirag Paswan: बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा जिसने 19 सीट हासिल की. इसके बाद से ही यह उम्मीद की जा रही है कि वह इस बार डिप्टी सीएम के पद का दावा कर सकते हैं. इसे लेकर अब चिराग पासवान ने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है और यह भी बताया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान उनकी क्या बातचीत हुई.
Chirag Paswan ने क्लियर किया स्टैंड
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब चिराग पासवान से पूछा गया कि क्या 19 सीट हासिल करने के बाद वह गठबंधन में उपमुख्यमंत्री पद की डिमांड करेंगे. इस पर स्टैंड क्लियर करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि वह गठबंधन धर्म का पालन करेंगे. इसे लेकर अभी किसी तरह की कोई चर्चा नहीं हुई है. चिराग ने कहा नई सरकार में संकल्प पत्र के एजेंडे को पूरा करेंगे. सरकार में पार्टी की भूमिका को लेकर अभी चर्चा के बाद ही सारी बातें तय हो पाएगी.
सीएम नीतीश को दी बधाई
नीतीश कुमार से मुलाकात को लेकर जब चिराग पासवान से बातचीत की गई तो इस पर अपना स्टैंड क्लियर करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से बधाई और शुभकामनाएं देने आया था. उनके नेतृत्व में एनडीए ने ऐतिहासिक जीत हासिल की.
Read Also: Rameez Nemat Khan: तेजस्वी के करीबी रमीज नेमत खान पर हत्या, NSA और गैंगस्टर एक्ट के आरोप








