City Bus Service: पटना की सड़कों पर चलेगी 110 नई बसे, गांधी मैदान और फुलवारी रोड पर होगा परिचालन

City Bus Service: बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर एक बार फिर से नई और चमचमाती बसों का परिचालन देखने को मिलेगा, जहां वित्तीय वर्ष की शुरुआत होने के साथ ही पटना को 110 नई बसों (City Bus Service) की सौगात मिलने जा रही है जिससे लोगों को यातायात में सुविधा होगी और पहले के मुताबिक आना जाना और भी ज्यादा आसान हो जाएगा.

इन बसों को शहरी क्षेत्र के अलावा आसपास के प्रखंड या अनुमंडल में भी चलाने का फैसला लिया जा रहा है, ताकि जो नए विकसित क्षेत्र है वहां लोगों को आने- जाने की पूरी सुविधा मिले जिसमें मनेर, पालीगंज, बिहटा, विक्रम, फतुहा, बख्तियारपुर, पुनपुन व अन्य इलाके शामिल है जहां के लोगों को इसका सीधा फायदा मिलता नजर आएगा.

City Bus Service: बस में होगी सीसीटीवी की सुविधा

पटना में शुरू होने वाले इस नई बसों के परिचालन से अब लोगों को ज्यादा पैसे खर्च कर ऑटो या निजी सवारी का सहारा नहीं लेना होगा. हर रोज शहर में काम करने आने वाले लोगों को इससे काफी ज्यादा राहत मिलेगी. राजधानी पटना (City Bus Service) की सड़कों पर जो 110 टू बाई टू बसें चलने वाली है उसमें 40 सिटें होगी, जिसमें सीसीटीवी कैमरे की भी सुविधा होगी. इसमें एसी और नॉन एसी दोनों तरह की बसे शामिल है, जिसे करीब 33 करोड़ की लागत से मंगाया जा रहा.

इन बसों को सीएनजी व डीजल बसों का परमिट बनाने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल देखा जाए तो नगर सेवा में 141 नई बसें चल रही है और जब 110 नई बेसों का परिचालन होगा तो नगर सेवा में कुल बसों की संख्या बढ़कर 251 हो जाएगी जिससे लोगों को काफी फायदा मिलता नजर आएगा.

पटना के रूटों का हो रहा सर्वे

पटना (City Bus Service) की सड़कों पर 110 नई बसों के परिचालन से पहले सभी रूटों का सर्वे किया जा रहा है जिसमें राजधानी के शहरी और ग्रामीण इलाके दोनों शामिल है. परिवहन अधिकारियों द्वारा यहां सर्वे कराया जा रहा है जहां बताया गया है कि गांधी मैदान और फुलवारी शरीफ में रोजाना 5000 से अधिक यात्री बसों में यात्रा करते हैं. इस नई सुविधा के शुरू होने के बाद न केवल लोगों को यात्रा करने में सहूलियत होगी बल्कि शहर में जाम की स्थिति में भी सुधार होगा. लोगों से ज्यादातर सामूहिक वाहन से ही चलने की अपील की जा रही है ताकि सड़क पर जाम कम रहे.

Read Also: Bihar Land Record: अब बिहार में मात्र ₹40 में होगा जमीन से जुड़ा ये काम, सरकार ने जमीन मालिकों को दिया तोहफा

Leave a Comment