CM Yogi Bihar Visit: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब एनडीए किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. यही वजह है कि अपनी पार्टी के नेताओं के नॉमिनेशन में कई बड़े-बड़े चेहरे नजर आ रहे हैं. दानापुर विधानसभा सीट से रामकृपाल यादव जब अपना नॉमिनेशन करने पहुंचे तो इस दौरान योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे, जिन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
CM Yogi Bihar Visit: विपक्ष पर सीएम योगी ने साधा निशाना
पटना के दानापुर में चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए सीएम योगी ने राजद और कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा बिहार के विकास को रोकने के लिए एक नई शरारत शुरू हो रही है. एक तरफ बिहार विकास की बात कर रहा है. यहां के नौजवानों के मुंह पर विकास की चर्चा है. वहीं दूसरी ओर राजद और कांग्रेस है जो विकास बनाम बुर्के की नई बहस को आगे बढ़ा रहे हैं.
दोनों पार्टियों पर फर्जी पोलिंग का आरोप योगी आदित्यनाथ ने लगाया और कहा यह लोग इसी वजह से ईवीएम मशीन को हटाना चाहते हैं क्योंकि ये लोग पहले जबरदस्ती मतदान कर गरीबों के हक पर डाका डालते थे. अब फिर वही करने की कोशिश कर रहे हैं.
अपराध पर लगेगी लगाम
मंच से सीएम योगी ने हुंकार भरते हुए कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार आएगी तो अपराध पर लगाम लगेगा और बिहार में यूपी मॉडल जैसा विकास होगा. आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ का यह दौरा भाजपा की रणनीति का एक हिस्सा है जो आने वाले दिनों में बिहार में 20 से भी ज्यादा रैलियों को संबोधित कर सकते हैं.