CM Yogi On Agniveer Reservation: अग्निवीरों को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बहुत बड़ा तोहफा दिया है, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने यूपी पुलिस और पीएसी में आरक्षण देने का ऐलान अग्नि वीरों को किया. सीएम योगी ने इस बात का ऐलान करते हुए बताया है कि जब अग्नि वीर अपनी सेवा के बाद वापस आएंगे तब उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस सेवा में और पीएसी में इन नौजवानों को प्राथमिकता के आधार पर सुविधा दी जाएगी.
साथ ही साथ देखा जाए तो छत्तीसगढ़ की सरकार ने भी अग्नि वीरों को विशेष आरक्षण देने की बात कही है और बताया है कि यह आरक्षण पुलिस आरक्षक, वनरक्षक, जेल प्रहरी जैसे पदों पर प्राथमिकता के आधार पर दिया जाएगा और इसके लिए जल्द ही आरक्षण की तरह गाइडलाइन जारी की जाएगी.
अग्निवीरों पर CM Yogi ने कहीं ये बात
आपको बता दे कि अग्निपथ योजना को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा चल रही है और जब से सरकार ने इसकी घोषणा की है, उसके बाद से ही यह विवादों में भी रहा. सरकार ने सेना के तीनों अंगों में औसत आयु वर्ग को युवा रखने के उद्देश्य से 2022 में अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की थी, जिसमें 17 से 21 वर्ष की आयु के युवा को 4 साल की अवधि के लिए अग्नि वीर के रूप में भर्ती करने का प्रावधान है, जिसमें से 25 प्रतिशत को अगले 15 वर्षों तक बनाए रखने का भी प्रावधान किया गया था.
हालांकि इस योजना को लेकर विपक्ष में खूब आवाज उठाए थे और उनका मानना था कि शेष जो 75% अग्नि वीर है उनका क्या होगा.
अग्निवीरों को मिलता है इतना वेतन
आपको बता दे कि जो अग्निवीर को 4 साल की नौकरी दी जा रही है उसमें पहले साल उन्हें 30000, दूसरे साल 33000 और तीसरे साल 36500 और चौथे साल ₹40000 की मासिक सैलरी दी जाएगी. इनकी सैलरी में से हर महीने 30 फीसदी अमाउंट कटेगा और इतनी ही राशि सरकार देगी. सीएम योगी (CM Yogi) का कहना है कि किसी भी देश और समाज के लिए प्रगति और समृद्धि के लिए प्रतिमान स्थापित करने के लिए समय-समय पर सुधार जरूरी है. हमें राष्ट्रीय सुरक्षा को समान महत्व देने की जरूरत है. अग्निपथ योजना के तहत 10 लाख अग्नि वीर अपनी सेवाएं देने के लिए आगे बढ़ रहे हैं.