Anant Singh: जदयू के विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान काफी चर्चे में रहे जिन्होंने इस बार सूरजभान सिंह की पत्नी विणा देवी को हराकर दमदार जीत हासिल की. हालांकि इस जीत के बावजूद भी उन्हें अब कानूनी झटका लगता नजर आ रहा है.
दरअसल दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में अनंत सिंह फिलहाल जेल में बंद है जिनकी जमानत याचिका को लेकर कोर्ट ने सुनवाई की है. अदालत के फैसले के बाद उनको जोरदार झटका लगता नजर आ सकता है. उनके समर्थक चुनाव के नतीजे के बाद उनके बाहर आने का इंतजार कर रहे थे. अभी उनका इंतजार और लंबा होने वाला है.
Anant Singh की जमानत याचिका हुई खारिज
दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में अनंत सिंह को मुख्य आरोपी के रूप में नामजद किया गया था जिनकी गिरफ्तारी के बाद उन्हें पटना के बेऊर जेल में लाया गया. इस मामले की सुनवाई विशेष अदालत में चल रही हैं जहां अनंत सिंह की जमानत याचीका कोर्ट ने खारिज कर दी है.
दरअसल इस पूरे मामले के बाद उनकी कानूनी टीम सक्रिय हो गई है. अनंत सिंह के वकील का कहना है कि वह निचली अदालत के फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती देंगे यानी कि अब यह मामला पटना हाई कोर्ट तक जा सकता है. ये स्पष्ट है कि अभी कुछ समय तक और अनंत सिंह को जेल में ही रहना होगा.
ये है पूरा मामला
दरअसल 75 साल के दुलारचंद यादव की मौत के मामले में अनंत सिंह पर गंभीर आरोप लगे हैं. 1 नवंबर की रात इसे लेकर पटना पुलिस ने अनंत सिंह को गिरफ्तार किया था. जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार पियूष प्रियदर्शी ने अनंत सिंह पर जो आरोप लगाए थे, उसके बाद यह कार्रवाई हुई.
हालांकि छोटे सरकार की जमानत याचिका खारिज होने के बाद अब बिहार के सियासत में एक नई हलचल नजर आ रही है. भले ही वह चुनाव जीत गए हैं लेकिन उनके लिए आगे की राह आसान नहीं होगी.








