Danapur Kidnapping: दानापुर में होटल मालीक का अपहरण, पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के जरिए किया रेस्क्यू, 5 आरोपी गिरफ्तार

On: Wednesday, April 2, 2025 2:06 PM
Danapur Kidnapping

Danapur Kidnapping: यह खबर बिहार की राजधानी पटना के दानापुर का है। जहां एक होटल संचालक का अपहरण (Danapur Kidnapping) किया गया। बताया जा रहा है कि बेली रोड सगुना मोड़ स्थित होटल ड्रीम विला के मालिक पंकज को उनके होटल के पास से ही करीब 15-20 अपराधियों के द्वारा अगवा कर लिया गया। अपराधियों ने पंकज को गाड़ी में डालकर मनेर की तरफ फरार हो गया।

5 लाख रुपए की फिरौती की मांग

इस वारदात (Danapur Kidnapping) को देखते हुए किसी ने 112 को सूचना दी। साथी उसने पंकज का मोबाइल नंबर भी पुलिस के साथ शेयर किया। इस अपहरण की सूचना मिलते ही दानापुर एएसपी और थाना अध्यक्ष समेत कई थानों की पुलिस की टीम एक्टिव हो गई। अपहरणकर्ताओं के द्वारा पंकज के मोबाइल से ही उनके पिता मोहन कुमार को कॉल कर 5 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई। साथ ही पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।

भाई के दोस्त ने किया अपहरण

पुलिस के द्वारा मोबाइल लोकेशन के आधार पर कार्रवाई की गई। जिसके द्वारा पंकज कुमार को मनेर के गोरिया स्थान से सही सलामत बरामद कर लिया गया‌। साथ ही पुलिस ने 5 से 7 अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है। पंकज के द्वारा बताया गया कि अपहरणकर्ताओं (Danapur Kidnapping) में उनके छोटे भाई बिट्टू का दोस्त दीपक कुमार जो की अनीसाबाद के रहने वाला है। अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण की इस वारदात को अंजाम दिया।

पंकज के पिता मोहन ने बताया कि मंगलवार की शाम व होटल में राशन लेकर पहुंचे थे। इस दौरान 15-20 युवक आए और उनके बेटे को जबरन गाड़ी में बिठाकर ले गए। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि (Danapur Kidnapping) अपहरणकर्ताओं के द्वारा एक व्यक्ति का अकाउंट नंबर दिया गया था। जो कि अंकित कुमार के नाम पर है।

पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पूछताछ के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा। रूपयों की लेनदेन को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है।

Read Also: Lalu Yadav: लालू यादव की बिगड़ी तबीयत, इलाज के लिए ले जाया गया दिल्ली

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “Danapur Kidnapping: दानापुर में होटल मालीक का अपहरण, पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के जरिए किया रेस्क्यू, 5 आरोपी गिरफ्तार”

Leave a Comment