Bihar के इस इंजीनियरिंग कॉलेज में खाने में मिला मरा हुआ सांप, अचानक छात्रों की बिगड़ी तबीयत

इस वक्त देखा जाए तो बिहार (Bihar) से एक ऐसी चौकाने वाली खबर सामने आ रही है, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. बिहार के बांका जिले के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के स्वास्थ्य के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ किया गया है और उनके खाने में मरा हुआ सांप पाया गया है. दरअसल इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने यह आरोप लगाया है कि लगातार कॉलेज कैंटीन द्वारा जो खाना दिया जा रहा था, उसमें कई तरह की परेशानी थी लेकिन जब मरा हुआ सांप मिला तो हर कोई चौक गया.

इतना ही नहीं काफी लंबे समय से (Bihar) दूषित और खराब भोजन खाने के बाद 10 से 15 छात्र इस वक्त अस्पताल में भर्ती है, जिनके परिजन इस वक्त काफी चिंतित हैं. यह गुरुवार रात की बात है. जब कैंटीन से खाना खाने के बाद कई छात्रों को मतली और उल्टी जैसी समस्या होने लगी. बाद में देखा गया कि भोजन में एक छोटा सा मरा हुआ सांप है जो की प्राइवेट मेस द्वारा दिया गया था.

इसके बाद ही छात्रों में हरकंप मचा हुआ है और वह काफी शहर में हुए भी हैं. छात्रों के साथ इस तरह की लापरवाही किसी (Bihar) बड़े बीमारी को न्योता दे सकती है, इसलिए यह कॉलेज के अधिकारियों के ऊपर जिम्मेदारी है कि वह उनकी खान-पान को लेकर ध्यान रखें, ताकि आगे चलकर इस तरह की परेशानी उत्पन्न न हो.

कर्मचारियों पर लगे आरोप

आपको बता दे कि यह कोई पहली बार नहीं है बिहार (Bihar) के बांका जिले के इस कॉलेज के छात्र काफी लंबे समय से वहां के खाने से परेशान है. कॉलेज प्रबंधन से वह उसकी शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन इसके हालत में किसी तरह की कोई सुधार नहीं हुई है. छात्रों ने कॉलेज के कर्मचारी राधेश्याम पर गंभीर आरोप लगाया है और छात्रों का कहना है कि जब उन्होंने खाने के बारे में विरोध किया और बीमार छात्रों को अस्पताल ले जाने की बात कही तो राधेश्याम ने उनके साथ बदसलूकी की और छात्रों को धमकी भी दी.

छात्रों का एग्जाम नजदीक है. इस वजह से वह काफी चिंतित है लेकिन अभी इस तरह के खराब खाने ने उनकी और चिंता बढ़ गई है. छात्रों ने जिला प्रशासन से दोषियों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है और उनका कहना है कि इस तरह से उनका भविष्य खराब हो जाएगा. परेशानियों के चलते वह अपनी परीक्षा पर सही तरह से फोकस नहीं कर पा रहे हैं.

Bihar के छात्रों ने किया प्रदर्शन

इतना कुछ होने के बाद भी जब छात्रों ने देखा कि कॉलेज के अधिकारी किसी तरह का कोई सख्त कदम नहीं उठा रहे हैं. तब छात्रों के पास प्रदर्शन करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था. आपको बता दे कि इस मामले पर जुर्माना लगाया गया है. उप विभागीय (Bihar) अधिकारी ने यह कदम उठाया है और बताया गया है कि छात्रों को समझाने के बाद दोबारा खाना तैयार किया गया है. जब प्रिंसिपल और छात्रों ने एक साथ खाना खाया, तब जाकर बच्चों को सहूलियत हुई लेकिन अभी भी छात्रों को यह डर है कि कहीं कुछ दिन बाद दोबारा से इस तरह की तस्वीर न दोहराई जाए.

फिलहाल इस तरह के मामले आने के बाद बिहार (Bihar) के बांका जिले के मजिस्ट्रेट, एसडीएम, एसडीपीओ ने मामले की जांच की है और कॉलेज का दौरा किया है, जिस वजह से कॉलेज के अधिकारी इस वक्त सहमे हुए हैं और बच्चों के खान-पान को लेकर उन्हें जिस तरह के आदेश दिए हैं और उन्हें पालन करने की बात कही गई है, ताकि भविष्य में (Bihar) छात्रों के साथ इस तरह की कोई परेशानी उत्पन्न ना हो. पुलिस विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बच्चे यहां पढ़ने आते हैं. उनके खान-पान और उनके रहने की पूरी व्यवस्था करना कॉलेज की जिम्मेदारी है. अब इससे पीछे नहीं रह सकते हैं.

Leave a Comment

सेहत से जुड़े सीक्रेट्स जो डॉक्टर नहीं बताते जीवन आसान बनाने के सुपर सीक्रेट्स! बाइक और कार के पीछे क्यों भागते हैं कुत्ते बिहार का पारंपरिक त्योहार- सतुआनी पर्व पटना के प्रमुख बाजार जहां आपको ज़रूर शॉपिंग करनी चाहिए बिहार की सांस्कृतिक धरोहर