Dengue In Patna: बिहार में इस वक्त देखा जाए तो मानसून की शुरुआत होने के साथ-साथ अब राजधानी पटना (Dengue In Patna) में डेंगू ने हाहाकार मचा दिया है, जहां हर दिन नए मरीज सामने आ रहे हैं. आपको बता दे कि इस वक्त राजधानी पटना में डेंगू से कुल पीड़ित की संख्या 90 के पार पहुंच गई है और पिछले 24 घंटे के अंदर सात नए मामले पाए गए हैं.
पटना के जिन इलाकों में मरीज मिले हैं उसमें कंकड़बाग, बांकीपुर और पाटलिपुत्र शामिल है. कंकड़बाग में चार, बांकीपुर में एक और पाटलिपुत्र में दो मरीज मिले है. इसके अलावा एक मरीज पश्चिम चंपारण, एक जहानाबाद और एक नालंदा से मिला है. आपको बता दे कि जनवरी से अब तक राज्य में डेंगू से 362 और पटना में 134 लोग पिडि़त हो चुके हैं.
आपको बता दे कि बारिश के मौसम में हर साल डेंगू मरीजों की संख्या में इसी तरह बढ़ोतरी हो रही है. इस वक्त देखा जाए तो पटना के अलावा गया, मुजफ्फरपुर, नालंदा, वैशाली, सारण, और नवादा में भी डेंगू के मरीजों के मिलने की सूचना प्राप्त हुई है. हालांकि पटना (Dengue In Patna) के जो इलाके पिछले साल में डेंगू के लिए हॉटस्पॉट बने हुए थे. इस सीजन उन इलाकों पर ज्यादा नजर रखी जा रही है. मच्छरों के लार्वा की जांच करने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को भी प्रशिक्षण दिया गया है. साथ ही साथ इन इलाकों में लार्वा चेक करने वालों की ड्यूटी भी लगाई गई है.
डेंगू से इस तरह करें बचाव
आपको बता दे कि अगस्त के 1 सप्ताह में 30 नए मामले केवल पटना (Dengue In Patna) में मिले थे. इसमें से सबसे ज्यादा कंकड़बाग के अलग-अलग मोहल्ले से पाए गए थे. बताया जा रहा है कि इस वक्त पटना के कंकड़बाग में डेंगू का हॉटस्पॉट बना हुआ है, जहां नियंत्रण पाने के लिए प्रभावित इलाकों में मच्छरों को नियंत्रित करने के लिए सघन फंगिंग और लार्वा साइड का छिड़काव किया जा रहा है. राहत की बात यह है कि अभी तक एक भी मरीज डेंगू वार्ड में भर्ती नहीं है. पटना के अलावा मुंगेर में भी डेंगू संक्रमण की संभावनाएं बढ़ती जा रही है और धीरे-धीरे लोग अस्पताल में पहुंच रहे हैं.
आपको बता दे कि डेंगू एक जानलेवा बीमारी है. अगर पूर्व सावधान रहा जाए तो इसे बढ़ने से रोका जा सकता है. अपने आसपास के क्षेत्र को साफ सुथरा रखकर आप डेंगू (Dengue In Patna) फैलने से रोक सकते हैं. डेंगू फैलाने वाला एडिज मच्छर साफ पानी में फैलता है. इसलिए अपने घरों में कूलर, फ्रिज, गमला, टूटे बर्तन, आसपास के गड्ढे, पानी टंकी आदि के बराबर सफाई करते रहे और पानी बदलते रहे. साथ ही साथ आसपास के लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें.
लक्षण मिलने पर तुरंत कराई जांच
लोगों को सतर्क करने के लिए काफी जागरूक भी किया जा रहा है. खास तौर पर यह बताया जा रहा है कि डेंगू के मच्छरों से दिन में बचाव करना जरूरी है, क्योंकि यह दिन में ही काटते हैं. लक्षण मिलने पर जांच करने का निर्देश दिया जा रहा है ताकि किसी तरह की कोई बड़ी अनहोनी को रोका जा सके. सरकारी अस्पतालों में जांच की निशुल्क व्यवस्था है. खास तौर पर जिन इलाकों में पानी जमा है या जहां डेंगू के मरीज मिल रहे हैं, वहां दवा का छिड़काव किया जा रहा है और लोगों को सावधानी बरतने को भी कहा जा रहा है.
आप कोशिश करें कि अपने घर के आसपास पानी न जमा होने दे क्योंकि इससे डेंगू (Dengue In Patna) के मच्छरों का खतरा ज्यादा होता है. खास तौर पर कूलर में जो पानी जमा जाता है, उसे समय-समय पर खाली करके सफाई करते रहे क्योंकि इससे डेंगू का खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाता है. पटना (Dengue In Patna) में इस वक्त डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है और सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.