Double Murder In Begusarai: बिहार में इस वक्त अपराधी बिल्कुल बेलगाम हो चुके हैं। हर दिन अपराध की एक नई घटना सामने आ रही है, जिससे लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं। बिहार के बेगूसराय में दो दोस्तों को दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। इस पूरी घटना के बाद देखा जाए तो बेगूसराय में स्थानीय लोगों के बीच खौफ का माहौल है।
वही मृतक के परिजनों में जमकर आक्रोश नजर आ रहा है। आपको बता दें कि बिहार में हर दिन इस तरह की घटना सामने आ रही है जिससे अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंचा हुआ है और उन्हें कानून का बिल्कुल भी खौफ नहीं है।
Double Murder In Begusarai: अपराधियों ने दो दोस्तों को बनाया निशाना
आपको बता दें कि दो दोस्त बगीचे में बैठे थे, तभी अचानक तीन अपराधी वहां आए और उन पर ताबड़तोड़ गोली चलानी शुरू कर दी। एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दूसरा जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग बगीचे की ओर जब तक दौड़कर आते तब तक अपराधी हथियार लहराते हुए वहां मौके से फरार हो गया।

ये पूरी घटना बेगूसराय के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघा के पास की बताई जा रही है। मृतक के परिजन ने गुस्से में पुलिस के सामने जमकर हंगामा किया और पुलिस वालों के साथ हाथापाई भी की।
आपसी रंजिश में हुई गोलीबारी?
इस पूरी घटना के बाद जब पुलिस छानबीन करने पहुंची तो घटनास्थल से पुलिस को एक मैगजीन, चार जिंदा कारतूस और तीन खोखे बरामद हुए। पुलिस के मुताबिक, ये बताया गया है कि आपसी रंजिश के कारण ये गोलीबारी हुई है। दरअसल अमित कुमार के खिलाफ उसके चचेरे भाई ने पिछले दिनों लोहिया नगर में एक मुकदमा दर्ज कराया था। अपने चचेरे भाई के साथ ही उसका आपसी विवाद था। इसी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है।
Read Also: Encounter In Patna: पटना में हुआ एनकाउंटर? मोस्ट वांटेड अपराधी को पुलिस ने उतारा मौत के घाट