Draupadi Murmu in Patna : पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शताब्दी समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें शामिल होने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu in Patna) 25 और 26 फरवरी को पटना में उपस्थित रहेंगी. इस सम्मेलन में 3000 से अधिक डॉक्टरों का भाग लेने की संभावना है. राष्ट्रपति के पटना दौरे के दरमियान पटना के ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव किए गए हैं.
25 फरवरी को सुबह 11:00 से लेकर 26 फरवरी को सुबह 9:00 बजे तक पटना में VVIP मूवमेंट की वजह से ट्रैफिक नियमों में कुछ बदलाव किया गया है.
Draupadi Murmu in Patna : एयरपोर्ट जाने वाली यात्रियों के लिए की गई व्यवस्था
वही एयरपोर्ट जाने वाली यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वह 11:00 से पहले निकले. इसके अलावा अगर किसी को आकस्मिक स्थिति में एयरपोर्ट जाना हो. तो उनके लिए हज भवन के पास दक्षिणी लेने में एक वाहन की व्यवस्था की गई है. जिसके द्वारा वह एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं. इसके साथ ही इन मार्गों से भी एयरपोर्ट जाने वाले यात्री पहुंच सकते हैं. जैसे कि नेहरू पथ, सगुना मोर, आशियाना दीघा रोड आदि.
यह मार्ग रहेंगे बंद
पटेल गोलंबर से राजभवन एवं पटना हवाई अड्डे की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. डुमरा टीओपी से नेहरू पथ (बेली रोड) में हड़ताली मोड तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
हवाई अड्डे पर अतिरिक्त जवान तैनात
राष्ट्रपति के इस दौरे को लेकर सुरक्षा के करे इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से एयरपोर्ट पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. और यात्रियों के वाहनों तथा उनके सामान की सघन तलाशी शुरू कर दी गई है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu in Patna) का यह दो दिवसीय दौड़े के सुरक्षा करण को देखते हुए, पटना के ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया गया है. पटना के लोगों को सलाह दी जाती है कि अगर वह किसी काम से घर से बाहर निकलते हैं. तो पहले ट्रैफिक प्लान को जान ले जिससे उनको किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े.
Read Also : Patna Zoo : पटना जू में सैर-सपाटा करने के लिए ढिली करनी पड़ेगी जेब, प्रवेश शुल्क दोगुना करने की तैयारी..
1 thought on “Draupadi Murmu in Patna : 25 और 26 फरवरी को राष्ट्रपति पटना दौरे पर, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक प्लान, यह रूठ रहेंगे बंद”