Dress Code For Teachers: बिहार के सरकारी स्कूल में जींस, टी- शर्ट पहनने पर रोक, शिक्षकों पर लिया जाएगा एक्शन

On: Thursday, October 10, 2024 2:02 PM
Dress Code For Teachers

Dress Code For Teachers: बिहार के सरकारी स्कूल में शिक्षकों (Government School Teacher) के लिए एक बहुत ही जरूरी गाइडलाइन जारी की गई है, जिसे लेकर शिक्षा विभाग ने अब जानकारी देते हुए शिक्षकों के जींस टी-शर्ट पहनने पर पाबंदी लगा दी है. यानी कि अब सरकारी स्कूल में भी शिक्षकों को बिल्कुल फॉर्मल ड्रेस (Dress Code For Teachers) में आना होगा. साथ ही साथ अगर किसी शिक्षक को स्कूल में डीजे, डांस या फिर किसी तरह के गाने पर रील बनाते हुए देखा जाएगा तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. स्कूल में इस तरह का माहौल बच्चों को गलत तरह से प्रभावित करता है, जिसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा.

उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई

दरअसल बिहार शिक्षा विभाग की ओर से यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि स्कूलों में शिक्षक और कर्मचारी लगातार कैजुअल ड्रेस (Dress Code For Teachers) में पहुंच रहे हैं, जिस कारण लेटर में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि अब सरकारी स्कूल में शिक्षक टी-शर्ट और जिंस नहीं पहन कर आएंगे. उन्हें हर हाल में फॉर्मल ड्रेस पहन कर आना होगा. अगर कोई भी शिक्षक इस नियम का उल्लंघन करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

यह कोई पहली बार नहीं है. इससे पहले भी जब केके पाठक ने जिम्मेदारी संभाली थी तो उन्होंने भी जींस टी-शर्ट पहनने (Dress Code For Teachers) पर रोक लगाई थी, लेकिन फिर भी शिक्षकों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं देखा गया.

सभी अधिकारियों को दी गई जानकारी

शिक्षा विभाग द्वारा यह खास तौर पर बताया गया है कि कैलेंडर के मुताबिक खास दिनों पर ही केवल डांस और म्यूजिक का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिस दिन बच्चे भी इसमें भाग लेंगे. आपको बता दे कि इस वक्त शिक्षा विभाग काफी सख्त मोड पर नजर आ रहा है, जहां किसी तरह की लापरवाही होने पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है. अब शिक्षा विभाग के डायरेक्टर सह सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर इस बारे में जानकारी दे दी है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment