नवरात्रि (Durga Puja) जैसे पावन महीने की शुरुआत हो चुकी है और बिहार में इसकी अलग ही रौनक नजर आ रही है, जहां राजधानी पटना के गली-गली और चौराहे में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की गई है और एक अलग ही रौनक पूरे जिले में नजर आ रही है. आपको बता दे की जगह-जगह पर पंडालों में मां दुर्गा (Durga Puja) की अद्भुत प्रतिमाएं बनाई गई है जिन्हें अलग-अलग चीजों के इस्तेमाल से एक अद्भुत रूप दिया गया है. कई जगह पर रुद्राक्ष, बिंदी, अनाज, पंच फोरन, रूई बांती और क्रिस्टल मोती का इस्तेमाल करके मूर्ति बनाया गया है जो दिखने में बेहद ही शानदार लग रहा है और मां की प्रतिमा बड़ी ही मनमोहक लग रही है.
50000 बिंदिया से बनी मूर्ति
इस तरह की मूर्ति का निर्माण करने वाले व्यक्ति द्वारा बताया गया कि 50000 से भी ज्यादा बिंदिया का इस्तेमाल करते हुए इस बार के नवरात्रि पर मां दुर्गा (Durga Puja) की प्रतिमा को स्थापित किया गया है. वही रुद्राक्ष की मूर्ति बनाने में 50000 से अधिक रुद्राक्ष लगे हैं. इन मूर्तियों की खास बात यह होती है कि यह इको फ्रेंडली होते हैं और जब विसर्जन होता है तो इससे पानी बिल्कुल भी प्रदूषित नहीं होता.
शानदार थीम पर बनी है पंडाल
पूरे पटना में देखा जाए तो नवरात्रि (Durga Puja) की धूम नजर आ रही है जहां जगह-जगह पर पूजा पंडाल में अलग-अलग रूप में मां दुर्गा (Durga Puja) दिखाई दे रही हैं. इस बार पटना में लगभग 160 पूजा पंडाल बनाए गए हैं जिसमें से सबसे ऊंचा पंडाल पटना के सिपारा स्थित एतवारपुर दुर्गा पूजा समिति की ओर से बनाया गया है, जिसका पंडाल 111 फीट ऊंचा है. दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मुनीम लाल यादव ने इस बार अमेरिका के स्वामीनारायण मंदिर जैसा पंडाल बनाया है. इसके अलावा बोरिंग रोड चौराहा पर अयोध्या के राम मंदिर के तर्ज पर पंडाल बना है जहां लाइटिंग की पूरी व्यवस्था की गई है.