E-Nibandhan: अब घर बैठ कर सकते हैं जमीन की खरीद बिक्री इस वेबसाइट से करना होगा यह काम

E-Nibandhan: पहले के मुकाबले बिहार में अब जमीन और फ्लैट की खरीद बिक्री करना बहुत ही आसान हो गया है. बिहार के 137 निबंधन कार्यालय में ई-निबंध (E-Nibandhan) की सेवा शुरू कर दी गई है. इससे लोगों के काम आसान हो गए हैं. अब लोगों को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है, वह घर बैठे आवेदन कर सकते हैं. और जरूरी दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं.

सरकार के इस पहल से निबंधन कार्यालय में फर्जीवाड़ा रोका जा सकता है. और लोगों की भीड़ भी कम होगी.  बाकी के बचे 50 कार्यालय में सोमवार से सेवा को शुरू कर दी गई है. ई-निबंध की वजह से जमीन फ्लैट की रजिस्ट्री तो आसान हो ही गई है. साथ-साथ  विवाह निबंध भी आसान हो जाएगा.

निबंधन कार्यालय हो गया डिजिटल

बिहार सरकार ने बिहार के सभी निबंधन कार्यालय को अब पूरी तरह से डिजिटल कर दिया है. 137 कार्यालय को 6 चरणों में ई-निबंधन सेवा लागू कर दी गई है. निबंधन उप महानिरीक्षक सुशील कुमार सुमन ने बताया कि, ई-निबंधन (E-Nibandhan) सेवा लागू होने से अब लोगों को रजिस्ट्री के लिए कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

रजिस्ट्री से जुड़े सभी जरूर कागजात ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं. निर्धारित तिथि पर जाकर एकरारनामा करेंगे उसके बाद बायोमेट्रिक सत्यापन के द्वारा रजिस्ट्री हो जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि बायोमेट्रिक डिवाइस से आधार सत्यापन के बाद रजिस्ट्री हो जाएगी. निबंध कार्य डिजिटल होने से जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री में होने वाली फर्जीवाड़ा रुकेगा. और रजिस्ट्री के तुरंत बाद ही दस्तावेज प्राप्त हो जाएंगे.

अक्टूबर से शुरू हुई थी ई-निबंधन सेवा

ई-निबंध (E-Nibandhan) सेवा पिछले साल अक्टूबर में 15 जिलों में शुरू की गई थी. उसके बाद इसे अन्य जिलों में भी लागू किया गया है. पहले निबंधन कार्यालय में एक साथ बहुत सारे लोग आते थे, भीड़ बढ़ जाती थी. इसकी वजह से सर्वर पर लोड ज्यादा होने की वजह से सर्वर डाउन हो जाता था. ई-निबंध (E-Nibandhan) शुरू होने से सर्वर डाउन की समस्या समाप्त हो गई है. लोगों को परेशानी कम हो रही है. और कर्मचारियों को भी काम करने में आसानी हो रही है. पहले सर्वर डाउन होने की समस्या ज्यादा रहती थी. लेकिन अब ई-निबंधन सेवा की वजह से समस्या नहीं रहेगी.

इस पोर्टल से करें आवेदन

फ्लैट और जमीन की रजिस्ट्री के लिए सरकार द्वारा जारी किया गया पोर्टल https://nibandhan.bihar.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. आप अपनी सुविधा के अनुसार 24 घंटे में कभी भी कागजात वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं. और रजिस्ट्री के लिए आप समय चुन सकते हैं. इस वेबसाइट के जरिए जमीन की श्रेणी और उसे पर लगने वाले शुल्क की भी जानकारी उपलब्ध है. ई-केवाईसी की सुविधा से विक्रेता का आधार प्रमाणीकरण निश्चित होगा. इस वेबसाइट के इस्तेमाल से लोगों को निबंधन कार्य के लिए सिर्फ एक बार ही निबंधन कार्यालय मे आना पड़ेगा.

निबंधन कार्यालय के चक्कर से छुटकारा

इस नई व्यवस्था (E-Nibandhan) से बिहार में जमीन और फ्लैट की खरीद बिक्री की प्रक्रिया बहुत ही आसान और पारदर्शी हो गई है लोगों को अब निबंधन कार्य के लिए पहले की तरह दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. जिसकी वजह से लोगों का समय की बचत होगी. ऑनलाइन निबंध शुरू होने से भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगेगी. डिजिटल इंडिया की दिशा में सरकार का एक महत्वपूर्ण निर्णय है.  ई-निबंध की वजह से लोगों के लिए खरीद बिक्री करना आसान हो गया है. जिसकी वजह से रियल एस्टेट क्षेत्र में तेजी आने की उम्मीद है.

Read Also: Bihar Police Vacancy: बिहार पुलिस दरोगा भर्ती को लेकर आए बड़ी अपडेट आयोग का अहम नोटिस

1 thought on “E-Nibandhan: अब घर बैठ कर सकते हैं जमीन की खरीद बिक्री इस वेबसाइट से करना होगा यह काम”

Leave a Comment