Fake Police: पटना में फर्जी पुलिस गिरफ्तार, कई राज्यों के लोग हुए इनके ठगी का शिकार

Fake Police: पटना में 2 फर्जी पुलिस (Fake Police) वाले को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले इन दोनों ने गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान,उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के लोगों को अपने ढगी का शिकार बन चुके हैं. पटना के गांधी मैदान के पास पटना पुलिस के एक विशेष अभियान के दौरान इन दोनों को गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि पटना के कई थाना क्षेत्र में यह दोनों रहमत और मासूम फर्जी पुलिस (Fake Police) बनकर ठगी की घटना को अंजाम देते थे.

Fake Police: जांच अभियान के दौरान पकड़े गए

यह दोनों राजधानी पटना की में भी ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे. लेकिन पटना के गांधी मैदान के पास वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस के द्वारा पकड़े गए. पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी शेरावत ने बताया कि पुलिस द्वारा विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मध्य प्रदेश के रहने वाले रहमत और मासूम नाम के दो ठगी को गिरफ्तार किया गया है. रहमत के पास फर्जी एसपी का पुलिस आई कार्ड बरामद हुआ है. जिसके सहारे वह घटना को अंजाम देते थे.

ईरानी गिरोह के सदस्य से है संपर्क

जांच में पता चला कि यह दोनों इससे पहले गुजरात महाराष्ट्र से कई राज्यों के लोगों को अपने ठगी का शिकार बना चुके हैं. पुलिस के पूछताछ के दरमियान यह भी पता चला कि दोनों ईरानी गिरोह के बडे़ सक्रिय सदस्य से अपना संपर्क रखते हैं. अन्य सदस्यों के लिए पुलिस की तलाश जारी है. तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से एसपी का एक जाली पुलिस (Fake Police) आई कार्ड, महाराष्ट्र का फर्जी आधार कार्ड, एक एंड्रॉयड फोन और एक कीपैड फोन बरामद किया है.

Read Also: Bihar Traffic: बिहार में पटना से लेकर आरा तक लगा जाम पुलिस की बढी टेंशन

Leave a Comment