Pawan Singh: छपरा में पवन सिंह के रोड शो में अचानक गाड़ी पर चढ़ा फैन, तुरंत एक्शन में आई सिक्योरिटी

On: Tuesday, January 13, 2026 3:09 PM
Pawan Singh

Pawan Singh Chhapra Roadshow: भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह के छपरा में रोड शो के दौरान प्रशंसको की भारी हुजुम देखने को मिली. हालांकि इस रोड शो में अचानक सुरक्षा में एक बहुत बड़ी चूक होती नजर आई. दरअसल जब छपरा में रोड शो के दौरान पवन सिंह अपने प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे, इसी बीच अचानक गाड़ी पर एक फैन चढ़ गया. पवन सिंह को यह बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लगा कि पीछे से उनकी गाड़ी पर कोई चढ़ गया. हालांकि उस फैन ने पवन सिंह को माला पहनने की कोशिश जरूर की जिसके बाद पवन सिंह अचेत हो गए.

Pawan Singh की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक

पावर स्टार का यह रोड शो छपरा के मशरख में था, जहां रोड शो के दौरान पवन सिंह की सुरक्षा में एक बहुत बड़ी चूक देखने को मिली. हालांकि जो फैन पवन सिंह के रोड शो के दौरान उनकी गाड़ी पर चढ़ा, उस पर किसी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया गया क्योंकि यह कार्यक्रम किसी प्लानिंग के साथ नहीं हुई थी.

पवन सिंह अचानक छपरा से गुजर रहे थे जिसके बाद प्रशंसकों को पता चला तो उन्होंने पवन सिंह के काफिले को रोककर उनका दीदार किया. पवन सिंह को लेकर वैसे भी उनके फैंस कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. ऐसे में छपरा की सड़कों पर पावर स्टार को देखकर उनके फैंस अपने आप को रोक नहीं पाए.

अचानक पवन सिंह की गाड़ी पर चढ़ा फैन

ये कोई पहली बार नहीं है जब किसी फैन ने पवन सिंह के पास जाने के लिए सारे सुरक्षा घेरे तोड़ दिया हो. इससे पहले भी कई बार यह नजारा देखा जा चुका है. हालांकि उस लड़के ने पवन सिंह को किसी तरह की कोई क्षति नहीं पहुंचाई.

पवन सिंह ने भी इस बात का किसी तरह का कोई विरोध नहीं किया, लेकिन सोचने वाली बात यह है कि पवन सिंह जैसी शख्सियत के लिए किसी तरह की कोई हाई सिक्योरिटी के इंतजाम नहीं किए गए थे, तभी जाकर यह घटना हुई. गोरखपुर की तरफ जा रहे पवन सिंह की गाड़ी लोगों के बीच से काफी मुश्किल से निकल पाई.

Read Also: Bihar Politics: बिहार में दही- चूडा़ भोज के बाद होगा खेला, एक ओर तेजप्रताप बांट रहे कार्ड; दूसरी तरफ कांग्रेस के सभी 6 विधायक में फूट

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment