FIR On Jyoti Singh: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान समाप्त होने के बाद बिहार की सियासत एक अलग मोड पर नजर आ रही है. भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह इस बार काराकाट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव में उतरी है, जिन्होंने जमकर प्रचार प्रसार किया.
हालांकि इस बीच देखा जाए तो उन पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया गया है. बिक्रमगंज के अनुमंडल पदाधिकारी सह काराकाट विधानसभा के निर्वाचित पदाधिकारी प्रभात कुमार ने खुद इस मामले में लिखित शिकायत दी है. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर ज्योति सिंह ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें खुद बिक्रमगंज के अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार से बिना महिला कांस्टेबल के छापेमारी पर उन्होंने सवाल उठाए.
FIR On Jyoti Singh: ज्योति सिंह पर लगा ये आरोप
आपको बता दें कि 11 नवंबर को दोपहर लगभग 12:30 बजे विध्यवासिनी होटल की जांच के दौरान यह पाया गया ज्योति सिंह के साथ चुनाव प्रचार के लिए बाहर से आए लोग होटल में ठहरे हुए हैं, जबकि चुनाव प्रचार 9 नवंबर को ही समाप्त हो चुका था. प्रत्याशी ने जांच के दौरान सहयोग नहीं किया और कई तरह की बाधा उत्पन्न करने का उन पर आरोप लगा है.
हालांकि ज्योति सिंह का यह आरोप है कि उन्हें राजनीतिक रूप से परेशान करने के लिए प्रशासन द्वारा षड्यंत्र रचा जा रहा है और वह जिस होटल में ठहरी थी, वहां बिना किसी महिला फोर्स के छापेमारी की गई है.
काराकाट में ज्योति सिंह को मिल रही टक्कर
आपको बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में काराकाट सीट से सीपीआई एमएल के अरुण सिंह को जीत मिली थी. इस बार महा गठबंधन ने अरुण सिंह को फिर से उम्मीदवार के रूप में उतारा है. वहीं दूसरी ओर एनडीए की तरफ से यह सीट जदयू के खाते में गई है, जहां से महाबली सिंह मैदान में है.
यही वजह है कि ज्योति सिंह को इन बड़े प्रत्याशियों से कडी़ टक्कर मिल रही हैं. हालांकि यह भी माना जा रहा है कि पवन सिंह ज्योति सिंह के बीच जो विवाद चल रहा है उस कारण उन्हें कई सिंपैथी वोट मिलेंगे. हालांकि नतीजा क्या होंगे ,यह 14 नवंबर को ही पता चलेगा.








