T20 वर्ल्ड कप 2024 में जहां रोहित शर्मा ने कप्तानी की, वही हार्दिक पांड्या को उप कप्तानी मिली थी लेकिन अचानक सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को जब श्रीलंका दौरे पर टी-20 फॉर्मेट में कप्तान बनाया गया, तो हर किसी के होश उड़ गए क्योंकि उप कप्तान होने के नाते हर किसी को उम्मीद थी की हार्दिक पांड्या को इस दौरे पर कप्तान बनाया जाएगा क्योंकि वनडे के लिए उन्होंने अपने आप को उपलब्ध नहीं बताया था लेकिन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
अब जब इस बारे में मुख्य चयन कर्ता अजीत आगरकर से बात की गई तो उन्होंने इसके पीछे की एक बहुत बड़ी और असल वजह बताई है, जिस वजह से सूर्यकुमार यादव को टी-20 टीम की कमान सौपी गई है और इसमें एक अहम कड़ी नजर आई जिस वजह से सूर्यकुमार यादव हार्दिक पांड्या से काफी ज्यादा आगे निकल गए.
ये है पूरी वजह
जब सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कप्तान बनाए जाने पर अजीत आगरकर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि फिटनेस एक बहुत बड़ी चुनौती थी और हम एक ऐसे खिलाड़ी को चाहते थे जिसके अधिक समय उपलब्ध रहने की संभावना हो. इस वक्त सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी-20 के सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं और कप्तान के रूप में उसके सभी मैचो में खेलने की संभावना है. यही वजह है की चयन कर्ताओं को यह लगा कि कप्तान बनने के लिए सूर्यकुमार यादव हकदार है. आपको बता दे कि सूर्यकुमार यादव की फिटनेस और ड्रेसिंग रूम में उन्हें लेकर बाकी खिलाड़ियों का फीडबैक जिस तरह का था, इसे लेकर ही उन्हें कप्तान बनाया गया है.
हार्दिक को कप्तानी ना देने पर दिया ये बयान
हार्दिक पांड्या को लेकर अजीत अगरकर ने कहा कि उनके जैसा कौशल मिलना मुश्किल है और फिटनेस मिलना भी मुश्किल है. हमारे पास थोड़ा और समय है और हम कुछ चीजों पर गौर कर सकते हैं. कप्तान चुनने के लिए बीसीसीआई के पास फिटनेस एक बहुत बड़ी चुनौती थी. जब केएल राहुल को लेकर चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि जब इस खिलाड़ी को बाहर किया गया तो मैं वहां नहीं था. आपको बता दे कि श्रीलंका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला 27 जुलाई से शुरू होगी.
इसके बाद 28 और 30 जुलाई को दो अन्य टी-20 मैच होंगे. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) 3 मैचों की टी-20 सीरीज की अगुवाई करेंगे. वही जो वनडे सीरीज होगी उसकी कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में होगी. टी-20 विश्व कप के बाद रोहित शर्मा ने जब से इस फॉर्मेट में संन्यास की घोषणा की है तब से लगातार यह देखा जा रहा है कि नए कप्तान को लेकर बीसीसीआई को काफी कुछ देखना पड़ रहा है.