Mahavir Mandir: इस साल सावन की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है, जहां भगवान शिव के भक्तों के लिए यह महीना बाद ही खास होता है. आपको बता दे कि इस बार सावन महीने की शुरुआत सोमवार से ही हो रही है और कुल पांच सोमवार पड़ रहे हैं. पटना जंक्शन के पास स्थित जो महावीर मंदिर (Mahavir Mandir) है, हर साल वहां सावन में लोगों द्वारा रुद्राभिषेक किया जाता है लेकिन अगर आपने अभी तक इसके लिए बुकिंग नहीं कराई है तो आपकी इस साल रुद्राभिषेक करने की मनोकामना अधूरी रह जाएगी.
क्योंकि पूरे सावन महीने की बुकिंग महावीर मंदिर (Mahavir Mandir) में फुल हो चुकी है, जिससे यह साफ पता चल रहा है कि भक्तों के बीच कितना ज्यादा उत्साह है. यह कोई पहली बार नहीं है. हर साल महावीर मंदिर में इसी तरह भक्तों की लंबी कतार देखने को मिलती है जहां पर कई ऐसे भक्त होते हैं जो अंतिम में बुकिंग करने की सोचते हैं और उन्हें महादेव के दर्शन करने का मौका नहीं मिल पाता है.
इतने लोगों ने की बुकिंग
इस बार सावन महीने में पटना के महावीर मंदिर (Mahavir Mandir) में रुद्राभिषेक करने के लिए कुल 984 लोगों ने बुकिंग करवाई है. आपको बता दे कि महावीर मंदिर में तीन शिवलिंग है. इस मंदिर के भूतल पर स्थित प्राचीन शिवलिंग है. दूसरे तल्ले पर स्थित सीसा बंद शिवलिंग और हनुमान जी के दो विग्रह वाले गर्भगृह के निकट भी शिवलिंग स्थित है. इस साल तीनों शिवलिंग पर रुद्राभिषेक करने के लिए एक ही दक्षिणा दर निर्धारित की गई है. सोमवार के दिन रुद्राभिषेक करने वाले लोगों के लिए ₹2500 और अन्य दिनों के लिए ₹2100 दक्षिणा निर्धारित की गई है.
महावीर मंदिर (Mahavir Mandir) द्वारा यह जानकारी साझा की गई है कि सावन की पहली सोमवारी यानी की 22 जुलाई 2024 के लिए 44 दरुद्राभिषेक की बुकिंग की गई है और सावन महीने में पड़ने वाले जो 5 सोमवार है, उनकी सभी स्लॉट बुक है. बचे दिनों के लिए भी बुकिंग फुल हो चुकी है. इसलिए अब बुकिंग करने वालों को रुद्राभिषेक करने का मौका नहीं मिल पाएगा, क्योंकि इसका समय समाप्त हो चुका है.
Mahavir Mandir में रुद्राभिषेक करने का समय
पटना के महावीर मंदिर (Mahavir Mandir) में जो तीनों शिवलिंग है उस पर रुद्राभिषेक करने का समय सुबह 5:00 से लेकर रात के 10:00 तक रखा गया है. इस बार दक्षिण भारत के आचार्य बुलाए गए हैं. आपको बता दे कि महावीर मंदिर में पुरोहित के साथ रुद्राभिषेक की पूरी पूजन सामग्री की व्यवस्था होने से भक्तों को यहां विशेष सुविधा होती है, जिसमें गंगाजल से लेकर दूध, दही, घी आदि पूरी सामग्री होती है पूर्व से बुकिंग होने पर भक्तों को केवल घर से स्नान आदि करके स्वच्छ वस्त्र पहन कर आना होता है.
उसके बाद रुद्राभिषेक की जो पूरी व्यवस्था और जरूरत होती है वह महावीर मंदिर (Mahavir Mandir) की ओर से की जाती है. आपको बता दे की पटना का जो महावीर मंदिर है, वहां हर दिन भक्तों का तांता लगा रहता है और जब रामनवमी, सावन या हनुमान जयंती जैसे अवसर आते हैं तो यहां पर भक्तों की संख्या दोगनी हो जाती है.