Gold Price: आसमान पर पहुंचा सोने का रेट, जाने 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का नया दाम

On: Wednesday, September 25, 2024 8:24 PM
Gold Price

सोने- चांदी की कीमतों (Gold Price) ने एक बार फिर से आसमान छूना शुरु कर दिया है और अब जैसे ही शादी विवाह का माहौल शुरू होने जा रहा है, वैसे में इसकी मांग और भी ज्यादा बढ़ाने वाली है. आपको बता दे कि जब बजट 2024 में सोने पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई थी तो उसके बाद उसकी कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन कुछ समय बाद से ही यह देखा जा रहा है कि इसकी कीमतों में लगातार तेजी नजर आ रही है और एक बार फिर से सोने की कीमत में ₹200 तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

ये है Gold Price

इस वक्त अगर 22 कैरेट सोने की कीमत की चर्चा करें तो यह 70160 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा है. वही 24 कैरेट सोने की कीमत 76520 रुपए प्रति 10 ग्राम है. आपको बता दे कि आज 25 सितंबर को सोने की कीमत अपने रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई है और ऐसा पहली बार भारत में देखा जा रहा है कि सोने के भाव 76000 प्रति 10 ग्राम के पार चले गए हैं. देखा जाए तो सोने- चांदी की कीमतों (Gold Price) में लगातार बढ़ोतरी के पीछे कई कारण माने जा रहे हैं जिसमें वैश्विक, आर्थिक हालात यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती और दुनिया भर में तनावपूर्ण स्थिति शामिल है.

अभी और बढे़गी कीमतें

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में बजट के दौरान सोने की कीमतों में काफी गिरावट नजर आई थी, क्योंकि सरकार ने गोल्ड पर लगने वाले कस्टम ड्यूटी को 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया था और इसके बाद सोने की कीमत (Gold Price) में 4000 की गिरावट देखने को मिली थी और सोना 67000 के स्तर पर आ गया था. अब लोग यह जानना चाहते हैं कि क्या सोने के भाव में और भी ज्यादा तेजी आएगी तो इसे लेकर एक्सपोर्ट का मानना है कि इस साल के अंत तक मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 89000 रुपए से 90000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच सकता है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment