Gold-Silver Price: महीने के आखिरी दिन बढे़ सोने- चांदी के भाव, जाने आपके शहर का रेट

On: Thursday, August 1, 2024 3:47 PM
Gold-Silver Price

Gold-Silver Price: इस वक्त देखा जाए तो बजट पेश होने के बाद लगातार सोने- चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में तेजी से गिरावट नजर आई लेकिन अब जुलाई महीने की आखिरी दिन सोने- चांदी की कीमतों में बदलाव नजर आ रहा है. देखा जाए तो हफ्ते भर में सोना करीब ₹5000 तो वहीं चांदी ₹8000 सस्ती हुई लेकिन महीना खत्म होते-होते उनके भाव बदल गए हैं.

बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोने पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में कटौती करते हुए इसे 15% से घटाकर 6% तक कर दिया, जिसके बाद अचानक कीमतों में गिरावट नजर आई और सोने (Gold-Silver Price) की कीमत 72000 से घट कर सीधे 68000 के आसपास तक पहुंची.

ये है Gold-Silver Price

इस वक्त आपको बता दे कि सोने- चांदी की कीमत (Gold-Silver Price) गिरने के बजाय ऊपर उठी है. इस वक्त देखा जाए तो सोने की कीमत मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर ₹300 तक बढ़ गई है. मंगलवार को जो सोना 69178 रुपए पर था वह अब 69506 रुपए पर पहुंच गया है. वहीं घरेलू मार्केट की बात करें तो शाम 5:00 बजे तक 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 69310 रुपए प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट सोने की कीमत 61690 रुपए प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत 56140 प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है. वही 31 जुलाई को एक किलोग्राम चांदी का दाम 83436 रुपए प्रति किलोग्राम है.

इस तरह पहचाने शुद्धता

अगर आप चांदी के सिक्के या सोने- चांदी के गहनों (Gold-Silver Price) की खरीदारी करने चाहते हैं तो इसकी कीमतों पर नियमित रूप से अपनी नजर बनाए रखें. सोने की खरीदारी करते समय हॉलमार्क पर जरूर ध्यान दें. सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक होता है. जो 24 कैरेट का सोना होता है उस पर 999, जो 22 कैरेट का सोना होता है उस पर 916 और जो 18 कैरेट का सोना होता है उस पर 750 लिखा होता है जिससे शुद्धता का पता चलता है.

आप जिस सोने- चांदी (Gold-Silver Price) की खरीदारी कर रहे हैं वह कितना खड़ा है यह उसके कैरेट से पता चलता है. आमतौर पर तो 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध होता है लेकिन इससे सोने के जेवर नहीं बनाए जा सकते, इसलिए आम तौर पर 22 कैरेट का इस्तेमाल किया जाता है. हमारे द्वारा सोने- चांदी की जो कीमतें बताई जाती है, इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment